उत्तर पश्चिम रेलवे की करीब 17 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास
तहलका न्यूज,बीकानेर।,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर पश्चिम रेलवे की करीब 17 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण एवं शुभारंभ किया। इसके लिये जिले भर में स्क्रीन के जरिये इस कार्यक्रम को देखने के लिये शामियाने लगा एलईडी के जरिये लोगों को दिखाने का प्रयास किया गया। किन्तु एम एम ग्राउंड,महारानी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अपेक्षाकृत भीड़ नहीं जुट पाई। यहीं नहीं एम एम ग्राउंड में तो विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम खत्म होने के बाद पहुंचे। हालात यह रहे कि न तो जनता से संवाद हुआ और कुर्सियां भी खाली रही। उधर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीकानेर मंडल की बीकानेर-रतनगढ़- सादुलपुर -रेवाड़ी रेल मार्ग विद्युतीकरण का बीकानेर और सादुलपुर स्टेशन पर लोकार्पण , हनुमानगढ़ में रेल डिब्बों के रखरखाव हेतु सुविधा का विकास, हनुमानगढ़ स्टेशन पर शिलान्यास,भिवानी रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास सहित अनेक योजनाएं शामिल है। इसके लिये बीकानेर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने कहा है- केंद्र की बीजेपी सरकार ने बहुत ही महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है। इसका नाम पीएम सूर्य घर है। इसका मतलब है, मुफ्त बिजली योजना। इसके तहत सरकार की तैयारी हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का इंतेजाम करने की है।उन्होंने कहा- इसकी शुरुआत में देशभर में एक करोड़ परिवारों को जोड़ा जाएगा। इसमें केंद्र सरकार छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए हर परिवार के बैंक खाते में सीधे मदद भेजेगी। इसमें 75 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसका फायदा मिडल क्लास और निम्न मध्यम वर्ग लोगों को मिलेगा। उनकी घर की बिजली मुफ्त हो जाएगी। सोलर पैनल लगाने के लिए बैंक से सस्ता लोन दिलाया जाएगा। राजस्थान सरकार ने भी 5 लाख घरों में सोलर पैनल लगाने की योजना बनाई है। इस मौके पर डीआरएम,एडीआरएम सहित रेलवे से जुड़े अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
स्वतंत्रता सेनानी पारीक को किया याद
तहलका न्यूज,बीकानेर। स्वतंत्रता सेनानी स्व. मूलचंद पारीक की 17 वीं पुण्यतिथि पर जस्सूसर गेट के अंदर स्थित प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि स्व. मूलचंद पारीक सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक थे। उन्होंने प्रजामंडल से जुड़कर देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया और देश को तिहरी गुलामी से मुक्त कराया। वे खादी और सहकारिता आंदोलन से जुड़े रहे और हाथ से काम करने वालों को रोजगार प्रदान कर संबल दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान स्व.मूलचंद पारीक जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए उनका अनुसरण करना चाहिए। इससे पहले डॉ कल्ला सहित आएं हुए आगन्तुकों ने स्वर्गीय मूलचंद पारीक की प्रतिमा के सामने पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में स्वर्गीय मूलचंद पारीक स्मृति संस्थान अध्यक्ष नित्यानंद पारीक; विजय कोचर,गिरिराज पारीक,पार्षद सुशील व्यास,पवन राठी,नृसिंह व्यास,योगेश पालीवाल,राकेश पारीक, शिव कुमार, संतोष पारीक,विप्र सेना के जिलाध्यक्ष इंद्र जाजड़ा , महेंद्र जाजड़ा , पवन सारस्वत, कांग्रेस नेता प्रेम जोशी ,एजाज पठान , मनोज चौधरी ओपी भैया , भारत श्रीमाली ,नरेंद्र नाथ एडवोकेट संतोष पारीक ,गोपी बिश्नोई मुकेश सारस्वत ,नारायण सोनी ,नरेंद्र पारीक, मूलचंद पारीक, भवर पारीक,राकेश पारीक ,पाडाय माता मंदिर के अध्यक्ष गिरधर गोपाल व्यास , सचिव एडवोकेट द्वारका दास पारीक , धीरेंद्र हर्ष , नारायण बिहानी , पृथ्वी सिंह ,शिव दाधीच ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए । भगत सिंह ग्रुप के पवन राठी , सूरज सिनेमा के निदेशक रवि पारीक भी मौजूद रहे , नथु भाटी राधे श्याम राठी आदि अनेक जनो ने पुष्पांजलि अर्पित की । कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया ।
जय भास्कर के जयकारों से गूंजा बीकाणा
तहलका न्यूज,बीकानेर। सजे-धजे घोड़े और ऊंटों पर सूर्य चिन्ह बने ध्वज लिए बालक। भगवान गणेश, हनुमानजी आदि के तेल-चित्रों की झांकियां। जय भास्कर और सूर्यदेव की जय-जयकार करते लोग। ढोल-ताशों की थाप के साथ डांडिया खनकाते चल रहे युवक-युवतियां। भजनों की सुरलहरियां बिखेरती चल रही केसरिया साड़ी पहने चल रही महिलाएं और कतारबद्ध चल रहे पुरुष। फूलमालाओं से सजे युवाओं द्वारा खिंचे जा रहे रथ में स्थापित सूर्य प्रतिमा की जगह-जगह हो रही पूजा-अर्चना। मौका था भगवान भास्कर के जन्मोत्सव पर आयोजित सूर्य सप्तमी महोत्सव के अवसर पर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज और रवि रश्मि युवा संगठन की ओर से निकली शोभायात्रा का। सुबह 7 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। विभिन्न मार्गाे से होती हुई शोभायात्रा वापस लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंची। मंदिर स्थित गणेश मंदिर परिसर में इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में समाज परिवार मौजूद थे।
यहां से निकली शोभायात्रा
लक्ष्मीनाथजी मंदिर से सूर्य भगवान सवारी का शुभारम्भ हुआ जो भुजिया बाजार, रांगड़ी चौक, आसानियों का चौक, जसोलाई, मोहता चौक, सेवगों के चौक, केसरदेसर मोहल्ला आदि मुख्य मार्गों से होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में पहुंची। शोभायात्रा में बच्चे सूर्यभगवान, गणेश भगवान, पार्वती माता व रिद्धि-सिद्धि देवी देवताओं का स्वरूप धर कर शामिल हुए। लक्ष्मीनाथ मंदिर में सूर्य यज्ञ, सूर्य पूजा, सूर्य कथा और अभिषेक का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर से मिला सावा समिति का प्रतिनिधिमंडल
बीकानेर। 18 फरवरी को बीकानेर में आयोजित होने वाले पुष्करणा समाज के सामूहिक विवाह समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता से मुलाकात की। इस दौरान व्यास ने बिजली, पानी, यातायात,चिकित्सा व सुरक्षा इत्यादि को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने को लेकर चर्चा की। साथ ही व्यास ने जिला कलेक्टर को पुष्करणा सावा समारोह में आने के लिये आमंत्रित भी किया। इस दौरान विधायक के साथ जे पी व्यास, वीरेन्द्र किराडू, शिव शंकर व्यास, अनिल पुरोहित, प्रेम शंकर रंगा,रामचंद्र ओझा इत्यादि भी उपस्थित रहे। गौरतलब रहे कि पुष्करणा समाज के ओलम्पिक नाम से ख्यातनाम यह सावा दो साल से आता है। जिसमें एक ही दिन में सैकड़ों विवाह सम्पन्न होते है। इससे पहले 2022 में यह सावा हुआ था। जिसमें एक सौ सत्तर के करीब शादियां हुई थी।