तहलका न्यूज,बीकानेर।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को बीकानेर आएंगे। वे बीकानेर संभाग की तीन लोकसभा सीट के लिए दो सौ जिम्मेदार भाजपा नेताओं को जीत का मंत्र देंगे। जिसको लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अनेक नेता बीकानेर पहुंचे। पूनिया ने पार्क पैराडाइज होटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पूनिया के साथ सी आर चौधरी,शहर अध्यक्ष विजय आचार्य,देहात अध्यक्ष जालम सिंह भाटी,डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,मोहन सुराणा,अशोक बोबरवाल,मनीष सोनी,जतिन सहल,नरेश नायक,मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य,नरसिंह सेवग सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले पूनिया का बीकानेर पहुंचने पर स्वागत किया गया। कल होने वाले कार्यक्रम के लिए बीकानेर, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ और चूरू लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही जयपुर से भाजपा नेता भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी,केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,राजेन्द्र राठौड भी मौजूद रहेंगे। ़दोपहर में बीकानेर से उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में अमित शाह प्रथम पंक्ति के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान न तो लोकसभा उम्मीदवारी पर चर्चा होगी और न ही किसी नेता से अलग से मुलाकात होगी।
संभागीय आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंगलवार को बीकानेर दौरे को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। इसको लेकर संभागीय आयुक्त वन्दना सिंघवी ने अपने कार्यालय में आज प्रशासन व पुलिस के आलाधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान कार्यक्रम स्थल,नाल एयरपोर्ट से बीकानेर आगमन तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया। साथ ही यातायात व्यवस्था,आवास स्थल संबंधित जानकारी भी ली। उन्होंने अधिकारियों से किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत भी दी है। इस मौके पर आईजी ओमप्रकाश,जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि,एसपी तेजस्वनी गौतम सहित प्रशासन व पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब रहे कि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री भजनलाल एक दिवसीय दौरे पर कल बीकानेर आ रहे है।