तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना में जनरल इन्सोरेन्स कंपनी के मैनेजर ने बीमा एजेन्ट पर धोखाधड़ी कर बीमा राशि अपने खाते में जमा करवाने तथा बीमा कंपनी को उस बीमा राशि का भुगतान नहीं करने का मामला दर्ज करवाया है। कंपनी के मैनेजर दिल्ली निवासी भंवर सिंह राजावत ने परिवाद पेश करते हुए बताया कि मेगमा एचडीआई जनरल इन्सोरेन्स की बीकानेर में अम्बेडकर सर्किल पर शाखा है। बज्जू थाने के गोडू निवासी सुनील बेनीवाल नामक व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ मिलकर षड्यंत्रपूर्वक गलत दस्तावेज तैयार करके बीमा पॉलिसी प्रस्तुत कर रहे है तथा बीमाधारकों की राशि स्वयं को बीमाधारक बताकर अपने खाते में जमा कर रहा है। उसने धोखाधड़ी कर कुछ व्यक्तियों को ग्राहक सेवा पोर्टल पर ईमेल के माध्यम से अपनी चालू बीमा पॉलिसी को निरस्त कर प्रीमियम राशि वापस लेने के लिये अनुरोध किया। यहीं नहीं बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसी धारकों से उनका आधार कार्ड व बैंक खाते का विवरण लेकर लगभग 14 पॉलिसियों के प्रीमियम का भुगतान पॉलिसी को धारकों द्वारा ईमेल पर दिये गये खातों में निफ्ट के माध्यम से जमा करवा लिए। इसको लेकर आईजी को बीमा कंपनी के अधिकारियों द्वारा सदर थाना को जांच के लिये भेजा गया। किन्तु अब तक सदर थाने की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि एक परिवादी उमेश चौधरी के बयान भी इसका लेकर हो चुके है। थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर कंपनी की ओर से फिर से परिवाद पेश किया गया। जिसकी जांच उपनिरीक्षक जीतराम को सौंपी गई है।