तहलका न्यूज,बीकानेर।बच्चों के सफल कॅरिअर में अभिभावकों को बढ़ा योगदान होता है इसलिए वर्तमान समय में पेरेंटिंग काउंसलिंग समय की जरूरत है। यह बात बीकानेर रेंज के आई.जी. ओमप्रकाश ने सदर थाना कांन्फ्रेस हाॅल में बीकानेर के स्कूल प्रिसिंप्लस के आयोजित बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि जाने-अनजाने कुछ गलतियां पेरेंट्स के द्वारा हो जाती है, उसी की सजगता के लिए बीकानेर में माता-पिता के लिए भारत के नंबरः1 पेरेंटिंग कोच परीक्षित जोबनपुत्र सर द्वारा सफल पेरेंटिंग वर्कशॉप 5 मार्च को रविन्द्र रंगमंच पर आयोजित की जा रही है, जो कि बीकानेर पुलिस के तत्वावधान में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय और निर्विकल्प फाउण्डेशन की ओर से आयोजित की जा रही है, जो की पूर्णतः निःशुल्क होगी।ंसेमिनार समन्वयक डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि इस सेमिनार में बीकानेर जिले की राजकीय व गैर राजकीय स्कूल में अध्यनरत कक्षा 1 से 6 तक अध्यनरत बच्चों के अभिवावकों को आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय से कक्षा 1 से 6 तक अध्यनरत बच्चों के इच्छुक पेरेंट्स की सूची विद्यालय से उपलब्ध करवा कर उनको आमंत्रण पास के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा। सभी परेंटेंस प्रतिभागीयों को प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा।निःशुल्क पेरेंटिंग सेमिनार के लिए आयोजित प्रिंसिप्लस बैठक में बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की डीन प्रो. विमला डुकवाल, जैन महासभा के अध्यक्ष व विनोद एग्रो के एमडी विनोद बाफना, मोटिवेशन स्पीकर गोविन्द भादू, शिवा स्टेशनरी के ओम प्रकाश मुखीजा, राम स्टूडियों के राम पाणेजा, भीखाराम चांदमल के ज्ञान गोस्वामी के साथ बीकानेर के 42 स्कूलों के प्रिंसिप्लस उपिस्थत रहे।इस अवसर पर स्कूल प्रिसिंप्लस द्वारा दी गई सूची के अनुसार अभिभावकों के लिए पास वितरण का शुभारंभ आई.जी. सर द्वारा आर्मी पब्लिक स्कूल, बीकानेर की पिं्रसिपल नीना सिंह को देकर किया गया।
बैठक में बीबीएस स्कूल के प्राचार्य फादर संदीप थाॅमस, जैन पब्लिक स्कूल की प्राचार्य रूपश्री सिपानी, बीकानेर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती शिल्पी खत्री, महेश्वरी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डाॅ. श्रेया थानवी, बाल गोविन्द स्कूल के मनोज बिहानी, संस्कार स्कूल की प्राचार्य कविता शर्मा, विंग्स स्कूल की प्राचार्य नीना सिंह, सोफिया स्कूल की बबीता मैडम, सेमूनौ स्कूल की प्राचार्य डाॅ. नीलमा जैन, आरबीएम स्कूल के प्राचार्य अभिजीत व्यास, रमेश इंग्लिश स्कूल की प्राचार्य हेमा कवात्रा, नालन्दा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजेश रंगा, एंजेल स्कूल के प्राचार्य आनंद व्यास, अर्हम् इंग्लिश एकेडमी के सुरेन्द्र डागा, मद्रास कान्वेट स्कूल की प्राचार्य जयमाला विश्वकर्मा, सनराइज स्कूल की प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा बालेजा, आर्यन पब्लिक स्कूल के हरिप्रसाद व्यास, बर्लिन स्कूल के मनमोहन पालीवाल, शास्त्री स्कूल के बजरंग प्रजापत, सेन्ट पब्लिक स्कूल के अरूण व्यास, मघी देवी स्कूल के तुलसी राम, मैक्स टू मैक्स स्कूल की सरिता चाण्डक, सिल्वन स्कूल की प्राचार्य सुनीता तनेजा आदि उपस्थित थे। बैठक में सभी का स्वागत डाॅ. विमला डुकवाल ने किया वहीं सभी का आभार गोविन्द भादू ने किया। बैठक का संयोजन डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने किया।
निःशुल्क पेरेंटिंग सेमिनार को सफल बनाने में सहयोगी:
विनोद एग्रो इंडस्ट्रीज के ब्रांड बीकानेर फ्रेश, सिंथेसिस इंस्टीट्यूट, डॉ श्याम अग्रवाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, एंटरप्रेन्योर एंड बिजनेस मेंटर गोविंद भादू, भीखाराम चांदमल, शिवा स्टेशनर्स, पिंटू राठी, मीडिया बर्ड व राम डिजिटल स्टूडियो