तहलका न्यूज,बीकानेर। भाजपा की ओर टिकट घोषणा के साथ ही विधानसभावार प्रबंधन की तैयारियां शुरू की दी गई है। इसके चलते बीकानेर पूर्व विधानसभा में लोकसभा चुनाव प्रबंधन के लिये प्रमुखों की घोषणा कर दी गई है। इनमें प्रदीप खींचड़ को प्रभारी,गोपाल गहलोत को संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा महेन्द्र प्रताप चौधरी को विस्तारक, नवनीत मारू को विधि व प्रशासनिक प्रमुख,सुशील शर्मा को कार्यालय प्रमुख,नारायण चौपड़ा को बूथ प्रबंधन प्रमुख,सुरेश भसीन को वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग प्रमुख,भूपेन्द्र शर्मा को कार्यक्रम एवं अभियान प्रमुख,दिलीप पुरी को सभा-रैली व बैठक प्रवास प्रमुख,अरूण जैन को प्रचार प्रसार बैठक,कमल गहलोत को मीडिया प्रमुख, अंकुश चोपड़ा को सोशल मीडिया प्रमुख,चतर सिंह को आई-कॉल सेन्टर प्रमुख,निशांत गौड़ को यातायात-आवास-भोजन प्रमुख,अनूप गहलोत को लाभार्थी संपर्क प्रमुख पुरूष,सुमन जैन को लाभार्थी संपर्क प्रमुख महिला,पुनीत शर्मा को सामाजिक वर्ग संपर्क प्रमुख बनया गया है। इसके अलावा छोटी बैठक व श्रेणी अभियान में मदन गोपाल सोनी को युवा, सरिता नाहटा को महिला,मांगीलाल विश्नोई को ओबीसी,दीपक यादव को किसान,सुखाराम दावा को अजा,डॉ रामफुल मीणा को अजजा,सलीम जोईया को अल्पसंख्यक,डॉ नरेश गोयल को प्रभावी मतदाता,गजेन्द्र सिंह भाटी को नवमतदाता तथा पुखराज स्वामी को श्रम योगी वर्ग प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है।
कई निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी,प्रमुख पदों पर नियुक्ति नहीं
घोषित समिति में कई निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनेदखी कर ऐसे कार्यकर्ताओं को तरजीह दी गई है। जो महज पदों पर आसीन है। इतना ही नहीं प्रमुख पदों पर नियुक्ति तक नहीं की गई है। हालात यह है कि पार्टी के लिये तो काम कर केवल संसदीय चुनाव में ज्यादा सक्रिय न रखने वालों से भी इन नियुक्तियों में दूरी बनाई गई है। तो एक बार पार्टी से किनारा कर वापसी करने वालों को भी अहम पदों से नवाजा गया है।वहीं लोकसभा टिकट की चाह रखने वाले भी इन समिति के हिस्सा नहीं बन पाएं है।