तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर एक दिवसीय दौरे पर आये उपमुख्यमंत्री प्रेम कुमार बैरवा व हवामहल विधायक बालमुंकुद आचार्य का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा नेताओं को अपनी ही पार्टी की राज्य और केन्द्र सरकार होने के बावजूद एक अफसर ने एयरपोर्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि भाजपा नेताओं ने स्वागत करने वालो की लिस्ट पहले भेज रखी थी लेकिन उन्हें बताया गया कि इनमें से कई लोगों के नाम लिस्ट में नहीं है।ऐसे में पार्टी के बीकानेर अध्यक्ष को ही अंदर घुसने से रोक दिया। ऐसे में जब अध्यक्ष को छोड़ बाकी नेताओं को अंदर स्वागत करने की इजाजत दी गई तो बाकी नेता भी एयरपोर्ट से बाहर निकल आए। इसको लेकर बाद में एयरपोर्ट अधिकारियों व प्रशासन के आलाधिकारियों ने अपनी सफाई दी। किन्तु भाजपा नेता मानने को तैयार नहीं हुए। ऐसे में माहौल गर्मा गया ओर आखिरकार,बाहर सड़क पर ही उपमुख्यमंत्री बैरवा का स्वागत किया। इसको लेकर भाजपा नेताओं ने उप मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करते हुए कहा कि प्रशासन बदलने के साथ ही यह होना शुरू हो गया है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने एयरपोर्ट अधिकारियों को लिस्ट पूर्व में ही सौंप दी थी।एयरपोर्ट के बाहर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, शहर अध्यक्ष विजय आचार्य, मोहन सुराणा, जितेंद्र राजवी, भाजपा नेता महेश मूंड सहित अनेक नेता मौजूद रहें। मीडिया से बातचीत करते हुए बैरवा ने कहा कि में पहली बार बीकानेर आया हूं और यहां से श्रीडूंगरगढ़ में भवन का लोकार्पण करने का मुझे मौका मिला है। बैरवा ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी के दस साल का कार्यकाल में हिंदुस्तान का दुनिया में मान सम्मान बढ़ा है। देश की जनता केन्द्र सरकार के कामों से खुश है। बैरवा ने कहा कि आगामी चुनावो में हमारी बड़ी जीत होगी और अबकी पार 400 पार होगें।

लूट की सरकार थी कांग्रेस सरकार
अपनी कार्यशैली व बयानो को लेकर सुर्खियों में रहन वाले हवामहल विधायक आचार्य बालमुकुन्द आज बीकानेर आएं। नाल एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में आचार्य ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी विश्व में एक ताकत बनकर उभरे है। हम उन्हीं का अनुसरण कर काम कर रहे है। प्रदेश की भजन सरकार भी एक्शन मोड में काम कर हैं।सरकार बनने के साथ हीविकास कार्य होने लगे हैं। उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती. सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की लूट की सरकार थी।