तहलका न्यूज,बीकानेर।केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 नाल, बीकानेर की चेताली पंवार का शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के मिशन प्रेरणा कार्यक्रम में चयन हुआ है।प्राचार्य नरसी लाल बिजारणियां ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 11 विज्ञान वर्ग की छात्रा चेताली पंवार का शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के मिशन प्रेरणा- एक अनुभवात्मक ज्ञान कार्यक्रम में अंतिम रूप से चयन हुआ है और छात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बडऩगर में शिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेगी। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एयर कोमोडोर मनोज कुमार मिश्रा ने छात्रा को सम्मानित करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक और खेलकूद गतिविधियों की प्रशंसा की और विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास हेतु प्राचार्य को साधुवाद दिया।विद्यार्थियों ने जवाहर नवोदय विद्यालय गजनेर में 24 जनवरी 2024 को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और यह उपलब्धि प्राप्त की तथा अब चेताली पंवार विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती स्नेह मीना के साथ आगे के कार्यक्रमों में वडनगर गुजरात जायेंगी। पंवार के पिता चंद्रेश पवार एवं माता श्रीमती गिरिजा पंवार ने बताया कि चेताली शिक्षा के साथ-साथ योग एवं खेलकूद में भी सदैव अग्रणी रही है। प्रेरणा एक अनुभवात्मक ज्ञान कार्यक्रम है जिसमें भारत के अनेक राज्यों से श्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन हुआ है जो साप्ताहिक मूल्यात्मक शिक्षण कार्यक्रम में बडऩगर गुजरात में भाग लेंगे और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रेरणा – एक अनुभवात्मक ज्ञान कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।