तहलका न्यूज,बीकानेर। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आज अपने चुनावी अभियान के तहत अनेक प्रबुद्वजनों से संवाद किया। वहीं अनेक समाज की ओर से भाजपा प्रत्याशी का अभिनंदन कर जीत का आशीर्वाद दिया। मेघवाल ने शनिवार को प्रधान कार्यालय मोहता भवन में अधिवक्ताओं,महिला मोर्चा,सीए,सीएस अधिवक्ताओं की बैठक ली। तो सैन समाज,स्वामी समाज,वाल्मिकी समाज की ओर से मेघवाल का सम्मान किया गया। वहीं रामपुरा बस्ती में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। तो शाम को व्यापार सम्मेलन में भी मेघवाल का अभिनंदन किया गया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि बीकानेर से एक ऐसा व्यक्ति आपका प्रतिनिधित्व कर रहा है। जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नौ रत्नों की टीम का हिस्सा है। मेघवाल ने हमेशा ही अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिये सकारात्मक सोच रखकर अनेक विकासपरक योजनाएं शुरू की है। ऐसे में चौथी बार फिर से मेघवाल को चुनाव जीताकर क्षेत्र के विकास में भागीदार बनें। भाजपा प्रत्याशी मेघवाल ने कहा कि उनका उद्ेदश्य बीकानेर को महानगरों की श्रेणी में लाना। अपने क ार्यकाल में जो काम अधूरे रहे। उनको पूरा करवाने के वादे के साथ 19 अप्रेल को अधिकाधिक मतों की आहूति भाजपा के पक्ष में करने की बात कही। इस मौके पर श्रीडूंगरगढ विधायक ताराचंद सारस्वत,बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास,वरिष्ठ नेता मुमताज अली भाटी,डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,मोहन सुराणा,नारायण चोपडा,महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित,जिलाध्यक्ष विजय आचार्य,महिला मोर्चा की संभाग प्रभारी विनिता,मधुरिमा सिंह,महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन छाजेड,विकास मारू,जयनारायण मारू,सत्यप्रकाश मारू,नितिन मारू,श्रवण मारू,शिवलाल तेजी,सुखराम दावां सहित अनेक वक्ताओं ने विचार रखे।

भाजपा में किया शामिल
उधर पीसीसी महासचिव इंद्रजीत सिंह बराड़ ,बार कौसिंल के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप शर्मा,नाथवाडा सरपंच त्रिलोकदास,अर्जुनदास,मदनदास स्वामी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।