तहलका न्यूज,बीकानेर। भौतिकतावादी इस युग में जहां युवा अपनी जीवन की नई पारी की शुरूआत करने के लिये अनेक का दिखावा कर प्रतिस्पर्धी बनने का प्रयास करते है। वहीं बीकानेर के इस युवा जोड़े अपने जीवन की शुरूआत ऐसा पुनीत कार्य कर की है। जो युवाओं के लिये मिसाल बन गया है। जूही सुराणा व निशांत सोनावत ने अपने परिजनों के साथ अपनी सगाई से एक दिन पहले पीबीएम अस्पताल में कैंसर पीडि़तों के लिये श्रीकृष्ण सेवा संस्थान की ओर से संचालित रैन बसेरे में मरीजों को भोजन करवाकर समाज के लिये एक अनूठी पहल की है। भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा क ी पुत्री जूही के इस कदम की हर ओर प्रशंसा हो रही है। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के श्याम सुन्दर सोनी बताते है कि सुराणा परिवार अपने घर में होने वाले मांगलिक कार्य से पहले हमेशा रैन बसेरे में पहुंचकर पूजा अर्चना के बाद अपने हाथ से मरीजों को खाना खिलाते है। सुराणा व सोनावत परिवार के इस अनूठे आयोजन की शहर भर में चर्चा हो रही है। इस मौके पर अशोक संचेती,अनिल सेठिया,सौरभ मरोठी,नेहा सोनावत,शिवानी संचेती,विमल पारीक,भैराराम सोनी सहित दोनों ही परिवारों के मित्र,रिश्तेदार व परिजन शामिल रहे। जिन्होंने जूही व निशांत को शुभकामनाएं देते हुए इस प्रेरणादायी आयोजन के लिये धन्यवाद भी दिया। गौरतलब रहे कि जूही व निशांत की चार अप्रेल को सगाई है। जिससे पहले इन दोनों युवाओं ने यह पहल कर आने वाली पीढ़ी को संदेश दिया है कि आपाधापी के इस युग में दिखावे की बजाय जरूरतमंदों की मदद से बड़ा कोई पुण्य नहीं।