तहलका न्यूज,बीकानेर। लो-कार्बन एनर्जी समाधानों में लीडर इंजी इंडिया ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ साझेदारी में दो सालों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के 600 से अधिक छात्रों को सोलर मोड्यूल टेकनिशियन्स के रूप में प्रशिक्षत किया है। आज इंजी ने इन राजस्थान के बीकानेर में राजस्थान के छात्रों के लिए एक नौकरी मेले का आयोजन किया।कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया गया। उन्हें सोलर इंस्टॉलर (सूर्यमित्र) बनने के लिए ज़रूरी जानकारी दी गई। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान उन्हें सोलर पीवी इंस्टॉलर प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सम्मानित भी किया गया। यह पहल कुशल कार्यबल को बढ़ावा देने तथा स्थायी उर्जा के भविष्य को प्रोत्साहित करने की इंजी इंडिया की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। युवाओं को नौकरी के लिए अनुकूल कौशल प्रदान कर और उन्हें ग्रीन जॉब मार्केट में तैयार कर, इंजी इंडिया भारत के स्वच्छ उर्जा रूपान्तरण में योगदान दे रही है।सम्मान समारोह एवं नौकरी मेले ने इन ग्रेजुएट्स को ऐसा मंच उपलब्ध कराया जहां उन्हें भावी नियोक्ताओं से जुडऩे तथा सोलर एनर्जी उद्योग में करियर के अवसरों के बारे में जानने का मौका मिला। इस समग्र दृष्टिकोण ने सुनिश्चित किया छात्रों को ज़रूरी कौशल प्रदान किया जाए ताकि वे अपने क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए तैयार हो सकें।इंजी एनर्जी इंडिया प्रा. लिमिटेड की इस परियोजना का उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं विकास के व्यापक अवसर प्रदान कर उनके लिए आर्थिक सुरक्षा और स्थिरता को सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर अमित जैन, सीईओ एवं कंट्री मैनजर, भारत ने कंपनी की प्रतिबद्धता पर बात करते हुए कहा, ”इस तरह के प्रयासों के माध्यम से इंजी इंडिया युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आने वाले कल के आर्कीटेक्ट्स के रूप में विकसित करने के लिए प्रयासरत है। युवाओं को कौशल विकास के अवसर प्रदान कर और समावेशन की संस्कृति को बढ़ावा देकर हम उनके उज्जवल एवं स्थयी भविष्य को सुनिश्चित करना चाहते हैं।ÓÓअमित ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ”इंजी इंडिया अपने संचालन के समुदायों को समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम स्थानीय कार्यबल को मजबूत बनाते हुए उनके लिए रोजग़ार को प्राथमिकता देने में भरोसा रखते हैं। वास्तव में हमारी सभी साईट्स के 80 फीसदी स्टाफ को स्थानीय समुदायों से ही भर्ती किया गया है। इससे न सिर्फ हमारे संचालन में कौशल और ज्ञान को बल्कि सामुदायिक भागीदारी की भावना को भी बढ़ावा मिलता है।ÓÓइस रोचक एवं जानकारीपूर्ण सत्र में महिन्द्रा टेको, स्टरलिंग और विलसन ने हिस्सा लिया, जिन्होंने इंजी के इस नौकरी मेले में अपना बूथ स्थापित किया था। इस अवसर पर छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया और उन्हें उद्योग जगत के विशेषज्ञों के साथ बातचीत के अवसर मिले। इंजी का 2.4 गीगावॉट से अधिक पोर्टफोलियो है, जिसमें से 1.1 गीगावॉट पहले से संचालित है और 1.25 गीगावॉट के विकास पर काम जारी है। इंजी ने भारत के प्रमुख राज्यां में स्थित 20 परियोजनाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।