तहलका न्यूज,बीकानेर। आरटीई के तहत स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए समाज मे जागरुकता लाने के उद्देश्य से श्री पुष्करणा ब्राह्मण आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास समिति एक कार्यालय का संचालन करेगी। इस कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक कार्मिक रमेश हर्ष,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद अजय जोशी और श्रीबल्लभ पुरोहित मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि शिक्षा के अधिकार विषय पर समाज में जागरूकता का अभाव है। जिसके चलते उसका लाभ समाज के बच्चों का मनचाही स्कूलों में प्रवेश नहीं हो पाता। समिति की यह पहल अनुकरणीय है। जिसके जरिए अधिक अधिक बच्चों को इसका लाभ मिल पाएगा। समिति के वीरेन्द्र किराडू नहीं बताया कि समिति की ओर से प्रतिदिन कार्यालय में बच्चों के अभिभावकों को इसकी जानकारी प्रदान की जाएगी तथा दस्तावेजों की खानापूर्ति करवाने का काम किया जाएगा। साथी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अधिक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस मौके पर सचिव अनिल पुरोहित, दिलीप जोशी,सुभाष जोशी,शिवशंकर व्यास,रामकुमार पुरोहित,सुशील आचार्य,विनय किराडू,गणेश व्यास,केशव बिस्सा,अविकांत पुरोहित,महेन्द्र जोशी,नवरतन व्यास,विक्रम व्यास आदि मौजूद रहे।