तहलका न्यूज,बीकानेर।रामनारायण बजाज युनिवर्सिटी,बीकानेर में राजस्थान सेंटर ऑफ़ एडवांस टेक्नोलॉजी (आरकैट ) परिचय और क्विज-ए-थॉन के रजिस्ट्रेशन सत्र का आयोजन हुआ। आरकैट, बीकानेर डिवीज़न मेंटर दीपेश रामावत ने छात्रों को ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजीज से अवगत करवाते हुए आरकैट कोर्स की उपयोगिता समझायी और आगामी दिनों में आयोजित होने वाले क्विज-ए-थॉन ( छात्रवृत्ति परीक्षा) की जानकारी दी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रणाली को समझाया एवं आरकैट OEM’s के सर्टिफ़िकेशन कोर्सेज के रोज़गार परक उपयोगिता को छात्रो से साझा किया.istart , डिवीज़न मेंटर जयवीर शेखावत और जोया चौहान ने स्टूडेंट्स के यूनिक आइडियाज़ को मोटिवेट करते हुए छात्रो को I-Start के साथ रजिस्टर करने को प्रोत्साहित किया।प्रेसिडेंट डॉ गजेंद्र सिंह राठौड़ और रजिस्ट्रार डॉ दीपाली गुप्ता जी ने कोर्सेज को छात्रो के लिये उपयोगी माना। प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा ने छात्रो को कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन कर अपने कौशल को विकसित कर रोजगार के क्षेत्र में सफल होने की सलाह दी साथ ही इंटर्नशिप कोर्सेज के महत्त्व से छात्रों को अवगत करवाया.सूचना प्रोद्धोगिकी और संचार विभाग, बीकानेर के उप-निदेशक गगन भाटिया ने बताया कि आरकैट के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कोर्सेज AI/ML, Mechine lerning, AR/VR, cloud computing..इत्यादि में रजिस्ट्रेशन की जानकारी rcat.rajasthan.gov.in से प्राप्त कर सकते