तहलका न्यूज,बीकानेर।भारी वाहनों के फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के मामले सामने आए हैं। परिवहन विभाग ने चार फिटनेस सेंटर संचालकों के खिलाफ कूटरचित सर्टिफिकेट बनाने और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है। मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।बीछवाल पुलिस के अनुसार परिवहन विभाग ने रिपोर्ट दी है कि प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के अधीन बड़ी संख्या में लोगों को फिटनेस सेंटर संचालित करने का काम दिया गया है। ये लोग एजेंट के रूप में काम करते हैं। इन्हीं लोगों को वाहनों का टैक्स इत्यादि भी चैक करना होता है।इन फिटनेस सेंटर पर फर्जी टेक्स सर्टिफिकेट लगाया जा रहा था। जिन गाड़ियों का टैक्स जमा नहीं है, उनका भी टैक्स जमा होने का फर्जी सर्टिफिकेट बनाया गया। अब ये पता लगाया जा रहा है कि कितने वाहनों का फर्जी टैक्स जमा का सर्टिफिकेट बनाया गया है और इससे सरकार को कितना नुकसान पहुंचा है।

इनके खिलाफ हुई एफआईआर
बीछवाल थाने में अब श्री फिटनेस सेंटर की संचालिका विजय लक्ष्मी राजपुरोहित, बीकानेर फिटनेस सेंटर के भुवनेश शर्मा व हेमन्त शर्मा, फ्रीडम फिटनेस सेंटर के अशोक खर्रा, श्री बालाजी फिटनेस सेंटर के रणधीर बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।इनके खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप हैं।