गैंगस्टरों के फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले चढ़े पुलिस की हत्थे

तहलका न्यूज,बीकानेर।बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम की ओर से गठित टीम ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले सरगना राजू वेद को मेरठ से दस्तयाब किया है। जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है और ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि हार्डकोर अपराधी की गैंग से जुड़े बदमाशों के अनेक पासपोर्ट बनने की कुलसी भी हो सकते हैं बताया जा रहा है कि वेद ने हार्डकोर अपराधी की गैंग की सक्रिय वंचित मुलजिम राहुल और महेंद्र की फर्जी पासपोर्ट बनाने में मदद की थी। एसपी ने बताया कि वेद ने अपने आप को बचाने के लिए कोलकाता सिलीगुड़ी बंगाल व उत्तर प्रदेश में फेरारी कटी साइबर सेल की टीम ने तकनीकी और मुखबिरी की मदद से उसे गिरफ्तार किया है। वेद को गिरफ्तार करने वाली टीम में श्रीडूंगरगढ़ के थानाधिकारी इंद्र कुमार जसरासर के थानाधिकारी संदीप, सहायक उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, दिलीप सिंह,हेड कांस्टेबल दीपक यादव,राजूराम, कांस्टेबल श्रीराम शिव प्रकाश,सूर्य प्रकाश, लेखराम नरेंद्र सिंह और राजवीर शामिल रहे। पुलिस ने इसी मामले में पहले से पकड़े गए माधव पारीक की भी गिरफ्तारी की है।