तहलका न्यूज,बीकानेर। पुलिस ने बदमाशों पर नकेल कसने के लिए दो युवकों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। ये दोनों नयाशहर थाना क्षेत्र के हैं। दोनों पर बार-बार आपराधिक मामलों शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के आदेश पर हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इनमें एक सर्वोदय बस्ती में रहने वाला सुखदेव धवल है जबकि दूसरा जम्भेश्वर नगर में रहने वाला कमल बिश्नोई है। ये दोनों मारपीट, फायरिंग, धमकाने व जानलेवा हमले करने की वारदातों में शामिल रहे हैं। बीकानेर के कई थानों में इनके खिलाफ मामले दर्ज है। सुखदेव के खिलाफ आठ संगीन आपराधिक मामले दर्ज है, वहीं कमल के खिलाफ विभिन्न थानों में 12 मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुखदेव रोहित गोदारा की गैंग 007 से जुड़ा हुआ है।

बीकानेर 454 हिस्ट्रीशीटर हो गए
इन दो युवकों के साथ ही बीकानेर में हिस्ट्रीशीटर्स की संख्या बढ़कर 454 हो गई है। पिछले साल ही बीकानेर में 22 नई हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसी साल कुछ और बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खुल सकती है। तीन सौ से ज्यादा युवाओं पर पुलिस की नजर चौबीस घंटे रहती है। इनकी आपराधिक गतिविधियों के कारण ही हिस्ट्रीशीट खोली गई है।