तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना इलाके में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद मृतक के परिजन अस्पताल में धरने पर बैठ गये है। परिजनों का आरोप है कि 2 केजेडी निवासी 21 वर्षीय कुलविन्दर की बिजली विभाग के ठेके दार के अधीन संविदा पर काम कर रहा था। विभाग के ठेकेदार व मुनीम द्वारा बिना शटडाउन लिये बिना 11 हजार केवी लाइन के नीचे लाइन खीचवा दी। जिसके कारण कुलविन्दर को करंट लगा और वह अचेत हो गया। जिसे अचेत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रामलाल सहित ग्रामीण धरने पर बैठे है। जिन्होंने मृतक परिवार को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने,परिवार के सदस्य को संविदा पर नौकरी,ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है। बाद में मुआवजे की राशि तय होने व आपसी सहमति के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।