



तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेरगौड़ ब्राह्मण महासभा की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को रानी बाजार स्थित गौड़ सभा भवन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवस्थान विभाग के पूर्व अध्यक्ष एसडी शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि मौजूद रहे। एस डी शर्मा व अभिनेष महर्षि ने वाई के शर्मा योगी को अध्यक्ष,भगवती प्रसाद शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित युवा और महिला कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण का दायित्व है कि वो सनातन संस्कृति की रक्षा करे। अभिनेष महर्षि ने कहा कि ब्राह्मण समाज को अपनी आवाज एकजुट होकर उठानी है। पूर्व अध्यक्ष अजय गौड़ ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर वाईके शर्मा ने सरकार से समाज के लिए बीकानेर में एक बड़े भूखण्ड का आबंटन करने की मांग की। कार्यक्रम में आरपीएस दीपक शर्मा,हिमांशु शर्मा,मनोज शर्मा,जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा, परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या,डॉ अच्युत त्रिवेदी,डॉ भूपेंद्र शर्मा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। इसके अलावा गंगाधर चौमाल,महेश शर्मा,वैध मनोहर लाल शर्मा,डॉ प्रमोद मिश्रा,एडवोकेट कुलदीप शर्मा, कैलाश शर्मा, ओमप्रकाश गौड़,निशांत गौड़,देवदत्त शर्मा,राजेन्द्र शर्मा,सुनीता गौड़,लक्ष्मी शर्मा,सुधा शर्मा,योगिता शर्मा,सुधाकर शर्मा,अभिनंदन गौड़ सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।