तहलका न्यूज,बीकानेर।गंगाशहर थाने में कलयुगी बेटे द्वारा वृद्ध मां,बहन और भांजी पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का मुकदमा गंगाशहर थाने में दर्ज कराया गया है। मामले के अनुसार गोपेश्वर बस्ती निवासी माली देवी पत्नी सीताराम सोनी ने एफ आई आर में बताया कि मेरे पति का देहान्त आज से पांच वर्ष पूर्व हो गया था मैं अपने पति के मकान में अपने छोटे पुत्र प्रकाश के साथ निवास करती हूँ। मेरा छोटा बेटा काम के सिलसिले में बाहर रहता है। मेरा बड़ा पुत्र सुनील व उसकी पत्नी संजू तथा सुनील की तीन पुत्रीयां मेरे पति के घर से चीपते घर में अलग निवास करती है ये लोग मुझ से सम्पत्ति के विवाद को लेकर रंजिश रखते है,आये दिन गाली गलौच व झगड़ा करते रहते है। बुधवार को रात्रि करीब 8 बजे में मेरी बेटी मंजू सोनी के घर के आगे बनी चौकी पर बैठी थी तब सुनील व उसकी पत्नी लाठी व पलास्टीक का पाईप लेकर एकराय होकर मुझे जान से मारने की नियत से आये और मेरे सिर पर सुनिल ने लाठी की मारी,में चिल्लाई तो मेरी बेटी मंजू व पुत्रवधू दौड़कर आई और छुडवाने की कोशिश करने लगी तो सुनिल मेरी बेटी के घर में घुसकर मेरी दोहिती को बालों से पकड़ककर घसीट कर गली में ले आया और उसके साथ मारपीट करले लगा तथा मेरे पेट पर व बाजू पर पाईप की चोट मारी। मारपीट के दौरान कोमल के गले पर सुनिल ने झपटा मारकर लोकेट सहित चेन को तोड़ ली और लुट करने के उद्देश्य से मेरे गले में पहना सोने का लोकेट तोड़कर ले गयी। जिस पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह को सौंपी है।