तहलका न्यूज,बीकानेर। एक निजी हार्ट हॉस्पिटल के चिकित्सक पर लापरवाही के आरोप के चलते पिछले एक माह से आन्दोलन कर रहे कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामनिवास कूकणा और उनके समर्थकों की ओर से मंगलवार को किये गये प्रदर्शन के दौरान पथराव करने तथा राजकीय संपति को नुकसान पहुंचाने पर कूकणा सहित दस जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सदर थानाधिकारी की ओर से दर्ज इस मामले में 150 अन्यजनों को भी आरोपी बनाया गया है। थानाधिकारी ने गैर इरादतन हत्या का प्रयास,पुलिस पर हमला करने और अधिकारियों को उनका काम करने से रोकने की धाराओं में मामला दर्ज करवाया है।

क्या था मामला
सूरतगढ़ निवासी रामेश्वर लाल पुत्र मुखराम को पेसमेकर में दिक्कत होने पर बीकानेर के निजी हॉस्पिटल आयुष्मान हार्ट केयर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 12 सितम्बर को रामेश्वर की मौत हो गई।परिजन का आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते रामेश्वर की मौत हुई है। रामेश्वर के परिवार के समर्थन में कांग्रेस नेता हॉस्पिटल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया था।हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था। वहीं सोमवार को मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में डॉक्टरों को क्लीनचिट दे दी गई। इसका कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया था।मंगलवार शाम 5 बजे यह प्रदर्शन उग्र हो गया और कांग्रेस नेताओं ने पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर कांग्रेसियों को खदेड़ा।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने रामनिवास कूकणा (प्रदेश कांग्रेस सचिव),हरिराम गोदारा (एनएसयूआई जिलाध्यक्ष),कृष्ण कुमार (एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष),आत्माराम तर्ड,राजेंद्र मेघवाल,प्रफुल्ल कुमार हटीला,लक्ष्मण गोदारा,बजरंग कूकणा,दिनेश कूकणा,पंकज रिटोड़,रोहित बाना,जयप्रकाश डूडी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

एडीएम के समक्ष किया गया पेश
उधर शाम को सभी आरोपियों को एडीएम के समक्ष पेश किया गया। उन्हें कोलायत से बीकानेर लाया गया। जहां उनकी जमानत के लिये अर्जी लगाई गई।