तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री के हाइड्रोलिक गेट में फसकर एक नौनिहाल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एस एस फू्डस नाम फैक्ट्री के हाइड्रोलिक गेट में पांच साल की बच्ची जूली की फसने से मौत हो गई। जिससे बच्ची लहुलूहान हो गई। कोई बचाता,इससे पहले बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना से नौनिहाल और गेट खून से लथपथ हो गया। सूचना पर बीछवाल थाने के थानाधिकारी गोविन्द सिंह मौके पर पहुंचे और बच्ची की मोर्चरी भिजवाया। मृतका नौनिहाल के परिजनों के परिवाद पर मर्ग दर्ज हुई है। जानकारी मिली है कि जूली के परिजन आलू-चिप्स निर्माण की इस फैक्ट्री में श्रमिक का काम करते है। हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।