












तहलका न्यूज,बीकानेर। जेएनवीसी स्थित चलाना हॉस्पीटल में संचालित बीकानेर वेलनेस सेन्टर में रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे विशाल नि:शुल्क आयुर्वेदिक परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में ओपीडी सेवा नि:शुल्क रहेगी। वहीं थैरेपी में विशेष छूट प्रदान की जाएगी। शिविर में गठिया,लकवा,स्लिप डिस्क,गर्दन दर्द,फ्रोजन शोल्डर,आर्थराइटिस,नींद ना आना,घुटने का दर्द आदि का इलाज कर परामर्श दिया जाएगा। साथ ही वजन कम करने,तनाव मुक्त,नशा मुक्ति सहित विभिन्न बीमारियों का परामर्श कर आयुर्वेदिक तरीके से उपचार किया जाएगा।
