तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक निजी लाइब्रेरी में तीसरी मंजिल से फिसल कर गिरने से एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। जो आज दोपहर में लाइब्रेरी में तीसरी मंजिल से नीचे उतर रही थी कि अचानक पैर फिसलने से सिर के बल गिर गई। जिससे उसके सिर में चोट आई। युवती को तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

युवक ने लगाई फांसी
शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। जानकारी के अनुसार शिव बाड़ी स्थित अम्बेडकर कॉलोनी 6 नंबर गली में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची और खिदमतगार खादिम सोसायटी ओर असहाय सेवा संस्था के सेवादारों राज कुमार,जुनैद खान,शोएब भाई की मदद से शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।