




तहलका न्यूज,बीकानेर। रमजान का पवित्र महीने में इन दिनों अनेक स्थानों पर रोजेदारों को इफ्तार करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में फड़बाजार पठानों मोहल्ला में सामाजिक कार्यकर्ता अफरीदी पठान,असलम पठान,कदीर पठान की ओर से रोजेदारों को रोजा इफ्तार करवाया गया। इस आयोजन में नौगजा दरगाह मुजाविर शाकिर हुसैन चौपदार समेत समाज के तमाम बड़े बुजुर्ग और नौजवान युवा साथी उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी उपस्थित जनों ने आपसी भाईचारे,मोहब्बत और इखलास को बढ़ावा देने की दुआ की। इस मौके पर शाकिर हुसैन चौपदार ने कहा कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक और पवित्र महीना रहमतों और बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है,अल्लाह ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सबाब अता फरमाता है। इस दौरान रोजेदारों ने अल्लाह के बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क में अमन व भाईचारा तथा खुशहाली की दुआ मांगी। मगरिब के अजान सुनते ही सभी रोजेदारों ने रोजा इफ्तार की।