



तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाएं जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा की चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से शहर भाजपा के तत्वाधान में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 21 सितम्बर को किया जा रहा है। चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि जेएनवीसी स्थित वरदान हॉस्पिटल में सुबह 10 से 2 बजे तक आयोजित इस शिविर में उनके साथ डॉ शिवशंकर स्वामी,डॉ पारूल यादव,डॉ नरेन्द्र स्वामी,डॉ मोनिका असवाल अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में आने वाले मरीजों की शुगर व बीपी की जांच नि:शुल्क की जाएगी।