




तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है। जिसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी मिली है कि चूनगरान मोहल्ला रोड पर एक दुकान पर बैठे बजरंग मोदी नामक व्यक्ति के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। मोदी के पांवों में चोटें आई है। जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि रूपयों के लेनदेन को लेकर यह मारपीट हुई है। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना के पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मारपीट करने वालें युवकों की तलाश कर रही है। जब थाना पुलिस से इस बारे में जानकारी चाही तो पुलिस इस मामले से अनभिज्ञता जता रही है।