तहलका न्यूज,बीकानेर। खड़ी एम्बूलेंस को ट्रेलर द्वारा टक्कर मारने से एक नर्सिगकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि भारतमाला रोड पर ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आई तो ट्रेलर वहां खड़ी एक एंबुलेंस से जा टकराया। इस हादसे में हनुमानगढ़ के टिब्बी निवासी अमनदीप सिंह की मौत हो गई,मृतक संविदा पर नर्सिंगकर्मी का काम करता था और एक पेशेंट को छोडऩे के लिए बीकानेर आया था।पुलिस के अनुसार इसी एंबुलेंस के पास नर्सिंगकर्मी खड़ा था। जो ट्रेलर की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में किसी पेशेंट को छोड़कर 108 एंबुलेंस में वापस लौट रहा था। रास्ते में भारतमाला पर उसने साइड में छोड़कर 108 एंबुलेंस में वापस लौट रहा था। रास्ते में भारतमाला पर उसने साइड में एंबुलेंस रोका और वह बाथरूम करने उतरा। तभी अचानक बीकानेर से हनुमानगढ़ की और जा रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी।उसका शव अब हनुमानगढ़ पहुंचाया जा रहा है। 108 मेडिकल टीम में अब शोक की लहर छा गयी है। युवक अपनी मां का इकलौता सहारा था। एक तरफ जहां घर वाले उसके विवाह की तैयारी कर रहे थे,वहीं अचानक ये हादसा हो गया।