तहलका न्यूज,बीकानेर।बड़े भाई को छोड़कर छोटे भाई का विवाह तय करना एक परिवार के लिए मुसीबत बन गया। बड़े भाई ने इतना हंगामा कर दिया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई। इतना ही नहीं गुस्से में बड़े भाई ने पुलिस के एक जवान का हाथ काट दिया तो दूसरे के सिर पर ईंट दे मारी। पांचू थाना क्षेत्र के गांव भादला का मामला है। भादला में रहने वाला प्रेम सिंह इस बात से नाराज था कि उसके छोटे भाई का विवाह तय कर दिया गया लेकिन उसका विवाह नहीं किया गया। इस कारण वो कुछ दिन से नाराज था। शनिवार को सुबह करीब दस बजे वो अपने कमरे में बंद हो गया। घर वालों को धमकी दी कि आग लगाकर खुद को खत्म कर लेगा। पेट्रोल की एक बोतल भी उसके पास थी। परिजनों ने बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माना। इस पर किसी ने पांचू पुलिस को सूचना कर दी। कुछ देर तो पुलिस ने भी समझाने का प्रयास किया लेकिन माने नहीं। इस पर पुलिस ने कमरे का गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया। हमले में घायल जवान को पीबीएम अस्पताल लाया गया है। जानकारी मिली है कि पांचू के भादलां गांव में एक युवक प्रेम सिंह तलवार लेकर गांव वालों को मारने की नीयत से घूम रहा था। जिसकी सूचना पर पांचू थाने ड्यूटी ऑफिसर गंगाराम व जवान हेतराम जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। समझाइश के दौरान प्रेम सिंह ने हैड कानि गंगाराम पर हमला बोल दिया। इस हमले में गंगाराम के सिर व हाथ पर गंभीर चोटें आई। जिसे नोखा अस्पताल ले जाया गया। जहां से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रैफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने प्रेम सिंह पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।