तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में पानी की कुंडी में डूबने से एक जने की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कोचरों के चौक निवासी पचास वर्षीय महेश कोचर हमेशा की तरह अपने घर की पानी की कुंडी में पानी के लेवल को चैक करने गया था। कुंडी का ढक्कन खोलकर पानी के लेवल को चैक कर ही रहा था कि अचानक चक्कर आने से कुंडी में सिर के बल गिर गया। संभवत सिर में गंभीर चोट आने और करीब दो घंटे पानी में पड़े रहने के कारण महेश की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि साढ़े सात बजे के करीब घर वालों ने जब तलाश शुरू की तो कुंडी का ढक्कन खुला देख शक हुआ और तुरंत संभाला तो महेश कुंडी में गिरा हुआ दिखा। इस पर परिजन उसे निकालकर पीबीएम ले गये। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी मिली है कि महेश के जोशीवाड़ा में इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है।
रोज घूमने जाते समय पानी के लेवल को संभालता था
नहरबंदी के चलते पानी की चल रही किल्लत के बीच महेश रोजाना सुबह पांच बजे जलापूर्ति के समय कुंडी में पानी के लेवल को संभालता था। आज भी उसी रूटिन में उसने सार संभाल की। लेकिन आज यही रूटिन उसका काल बनकर आएगा। यह कि सी ने नहीं सोचा था। जिस किसी ने इस घटना के बारे में सुना। उसे इस घटना ने झक झोर दिया।