तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि स्वामी केशवानन्द कृषि विवि के मेन गेट के बाहर यह हादसा हुआ है। बीछवाल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम क रवाकर शव परिजनों को सौंपा। बताया जा रहा है कि श्रीडूंगरगढ़ निवासी बजरंग सिंह (52) अपनी बाइक पर आ रहे थे। इस दौरान कृषि विवि के आगे एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। उनके सिर पर गंभीर चोट आई। राहगीरों ने उन्हें तुरंत पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।बजरंग सिंह के बेटे ओमकार सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि अज्ञात वाहन की टक्कर से उनके पिता की मौत हो गई। बृजांगसर गांव निवासी ये परिवार इन दिनों तिलक नगर के द्वारकापुरी क्षेत्र में रहते हैं।