



तहलका न्यूज,बीकानेर। श्री पुनरासर वीर मण्डल सेवार्थ ट्रस्ट मंडल की बैठक आज बेसिक स्कूल में आयोजित की गई। जिसमें आगामी 30 अगस्त को पुनरासर मेले की तैयारी पर चर्चा की जाएगी। बैठक में तय किया गया कि वीर मण्डल द्वारा पैदल यात्रा की सेवा शिविर कन्हैया लाल जी की प्याऊ आयोजित किया जाएगा। इस मीटिंग में मंडल के संरक्षक शिवरतन व्यास,काकू मंडल के सचिव नारायण दास व्यास, नवल किशोर कल्ला, गिरिराज हर्ष,अविनाश व्यास,विजय कुमार व्यास,देवेश,किशन आनेजा,राहुल हर्ष, आदित्य कल्ला, मनमोहन लोहिया आदि ने भाग लिया।सेवा शिविर 27 व 28 अगस्त को लगाया जाएगा।