तहलका न्यूज,बीकानेर। आईजी हेमन्त शर्मा की ओर से गठित रेंज स्पेशल टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 10 किलो 650 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि संगठित अपराधों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के अन्तर्गत यह कार्रवाई देशनोक थाना पुलिस टीम के साथ की गई है। जिसे पलाना गांव के एच 62 पर यह कार्रवाई की गई। पकड़ा गया आरोपी अरविन्द उर्फ मांगीलाल आदतन तस्कर है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में स्पेशल टीम प्रभारी उपनिरीक्षक देवीलाल सहारण,देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत,हैड कानि विमलेश कुमार,कानि बाबूलाल,सीताराम,मनोज कुमार शामिल है।