







तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के जामसर थाना इलाके के गांव खारा में गुरुवार देर रात एक युवक ने अपने घर के सामने स्थित कीकर के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान महेंद्र पुत्र मनफूल राम बावरी निवासी खारा के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही जामसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल भेज दिया।पिता मनफूल राम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।