तहलका न्यूज,बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में बने स्वींमिग में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि जेएनवीसी निवासी कार्तिक मेडिकल कॉलेज के बने स्वीमिंग पूल में नहा रहा था कि अचानक डूब गया। जिसे यहां स्वीमिंग कर रहे अन्य लोग ट्रोमा सेन्टर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों के काफी प्रयासों के बाद भी बचाया नहीं जा सका। घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी,परिजनों सहित बड़ी संख्या में रिश्तेदार भी ट्रोमा पहुंचे। कार्तिक मोदी (23) आईआईटी इंजीनियर था। जो छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था। युवक के पिता टीचर गोपाल लाल मोदी ने बताया- बेटा आईआईटी रुड़की से पास आउट था। वह पिछले दो महीने से स्विमिंग सीखने जा रहा था।आज सुबह वापस नहीं लौटा तो कॉल किया। रिसीव नहीं करने पर स्विमिंग कोच विजय शर्मा को कॉल लगाया। उन्होंने कहा कि कार्तिक घर के लिए निकल गया है।कुछ देर बाद कोच का कॉल आया कि कार्तिक के पेट में पानी भर गया है। आप ट्रॉमा सेंटर पहुंच जाओ। वहां जाकर देखा तो बेटे की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में मौजूद लोगों से बात करने पर पता चला कि हादसे के समय कोच वहां नहीं था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।