



तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक युवक के साथ लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिली है कि अनुराग सोनी अपने भाई को रेलवे स्टेशन छोड़कर वापस घर आ रहा था कि रामनाथ सदन वाली गली में दो युवकों ने उसे रोक लिया और जेबों की तलाशी ली। जब जेब में कुछ नहीं मिला तो ईंट उठाकर मारने की धमकी देते हुए मेरे कानों में पहनी करीब 4 ग्राम की दो सोने की बालियां छीन ली तथा फरार हो गये। इसको लेकर सोनी ने सात अगस्त को ही परिवाद पेश किया। जिसकी जांच हैड कानि श्रवण सिंह को सौंपी गई। जांच अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाल दोनों युवकों की तलाश शुरू की। जिसके बाद एक आरोपी मदीना मस्जिद निवासी 22 वर्षीय जहीर हसन को पुलिस ने पकड़ लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में कानि पुरूषोत्तम,कपिल,नरेश,अमर सिंह शामिल रहे। इसमें कपिल की भूमिका अहम रही।