तहलका न्यूज,बीकानेर। घर का भेदी लंका ढहाएं वाली कहावत बीकानेर में चरितार्थ हो गई। जहां एक युवक अपने ही परिवार के मकान में सैंधमारी कर सोने के गहने व नकदी चुरा ली। बताया जा रहा है कि इस युवक परीक्षा देने देशनोक से बीकानेर आया हुआ था। जानकारी मिली है कि शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के पुरानी लाइन स्थित पंकज चोरडिया के मकान में उन्हीं के मामा के पोते ने 20 भरी सोने के गहने व नकदी चुरा लिए। पंकज ने गंगाशहर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए आरोप लगाएं है कि आरोपी 15 से 24 मार्च तक उनके घर रुका हुआ था,उसकी परीक्षा चल रही थी। आरोप है कि युवक ने सोने का फुल सेट,2 अंगूठी,5 जोड़ी कान के गहने,माणक का पेंडल,एसपी नाम का गहना,एक अन्य पेंडल व 5100 रूपए नकदी चुरा लिए।बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी युवक सहित चोरी के आभूषण खरीदने वाले तीन सुनारों को राउंड अप कर लिया है। सभी आरोपी देशनोक के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं परिवादी भी मूलत:देशनोक का है, वर्तमान में गंगाशहर निवास कर रहा है।