तहलका न्यूज,बीकानेर।26 वी कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के आज पन्द्रवे दिन दो मैच खेले गये ।कमेटी के ओमप्रकाश गेदर ने बताया कि पहला मैच आरपार क्लब भीनासर वर्सेज तू मारो भाईलो क्लब खारी के बीच हुआ। जिसमें आरपार क्लब भीनासर ने विजय हासिल की। मैन ऑफ द मैच सोहनलाल खुडिया रहे। जिन्होंने 32 रन बनाकर 3 विकिट लिए।दूसरा मैच जय मां हिंगलाज क्लब मढ़ क्लब वर्सेज SPD इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें SPD इलेवन ने जीत दर्ज की और मैन ऑफ द मैच योगेश खुडिया रहे। बिना रन दिये 3 विकिट लिए।जिला प्रवक्ता महावीर जालप ने बताया कि इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष रामलाल भोभरिया,गिरधारी गुरिया,लक्ष्मणराम गुरिया ,राधेश्याम नोखवाल,डुंगरराम माहर,देवकिशन सोखल,गणपत गेदर,करणाराम गेदर,जेठाराम जालप,किशोर संवाल,कालूराम लखेसर,किशन गेदर भाणू,हरि जालप,सुन्दर जालप पटवारी आदि मौजूद रहे।