तहलका न्यूज,बीकानेर। 26 वी कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के आज नवें दिन तीन मैच खेले गये। कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश गेदर ने बताया कि पहला मैच आरपार क्लब वर्सेज रामपुरा रॉयल्स के बीच हुआ। जिसमें आरपार क्लब ने विजय हासिल की। मैन ऑफ द मैच सोहनलाल खुडिया रहे। जिन्होंने 3 विकेट लिए।दूसरा मैच गजनेर स्पोर्ट्स जूनियर वर्सेज जय मां हिंगलाज क्लब मढ के बीच खेला गया। जिसमें जय मां हिंगलाज क्लब मढ विजय रही। मैन ऑफ द मैच मनीष कुमावत रहे।तीसरा मैच आरसीबी सीनियर वर्सेज लालेश्वर क्लब सिंथल के बीच खेला गया। जिसमें आरसीबी सीनियर ने विजय हासिल की। मैन ऑफ द मैच हितेश वर्मा रहे। जिन्होंने 4 ओवर 1 मेडन और केवल तीन रन देकर के 4 विकेट लिए।इस दौरान डॉ बजरंग टाक,डॉक्टर निशांत वर्मा,डॉक्टर अशोक सोखल,डॉक्टर मनोज सन्वाल,रामलाल भोभरिया,अशोक बोबरवाल,सोहनलाल मंगलाव,टी सी कुमावत,राधेश्याम बोबरवाल,हरि जालप,महावीर जालप,देबू तल्फियार,गणपत गेदर,किशन गेदर,करणारम गेदर,जेठाराम जालप,किशोर सन्वाल,श्रीगोपाल नोखवाल,मोहन सोखल,कालूराम लखेसर,श्रवण गंगपारीया,अर्जुन माहर,ताराचंद खुडिया,लक्ष्मण तल्फियार ,रामलाल मंगलाव,गौरीशंकर डाल,भंवरलाल लिम्बा,धर्मेंद्र गेदर XEN आदि मौजूद रहे।