तहलका न्यूज,बीकानेर।26 वी कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के आज अठारवे दिन दो मैच खेले गये।कमेटी के ओमप्रकाश गेदर ने बताया की पहला मैच आर पार सीनियर भीनासर वर्सेज आर सी बी बंगलानगर के बीच हुआ। जिसमें आर पार सीनियर भीनासरने विजय हासिल की। मैन ऑफ द मैच अंकुश कुमावत रहे जिन्होंने 45 बोल पर 76 रन बनाए और 3 विकेट लिए।दूसरा मैच बीसीसी वर्ल्ड स्टार वर्सेज यूनिटी क्लब धोलेरा के बीच हुआ। जिसमें बीसीसी वर्ल्ड स्टार ने जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच प्रिंस प्रजापत रहे। जिन्होंने 5 विकेट लिए।इस दौरान करणाराम गेदर,जेठाराम माहर उर्फ जोन्टी,प्रेम प्रकाश भोभरिया,कैलाश गेदर,शंकरलाल प्रजापत,कानासर सरपंच भगवानाराम चान्दौरा ,ओमप्रकाश गेदर,गणपत गेदर,महावीर जालप,गिरधारी गेदर,चौरूलाल लखेसर, जेठाराम जालप,डुंगर माहर,गोपाल माहर,किशन गेदर भाणू आदि मौजूद रहे।