तहलका न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से नवाचार करते हुए ब्लड डोनर डायरेक्टरी करने जा रहा हैं। धरणीधर महादेव ऑडिटोरियम में प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसएफएस संयोजक राघव संतोष सरोलिया ने बताया बीकानेर स्टूडेंट फॉर सेवा गतिविधि के कार्यकर्ता ब्लड डोनर डायरेक्टरी तैयार करेगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर महानगर कार्यकारणी द्वारा समाज में कहीं ना कही रक्त की कमी रहने के विषय को ध्यान में रखते हुये महानगर स्टूडेंट फॉर सेवा गतिविधि के दौरान ब्लड डोनर डायरेक्टरी तैयार करने का अभियान लिया है जिसमें बीकानेर में आने वाले विश्ववि‌द्यालय महावि‌द्यालय कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों के साथ जुड़कर बड़ी संख्या में ब्लड डायरेक्टरी तैयार करेंगे। इसके लिए महानगर स्टूडेंट फॉर सेवा टोली द्वारा क्तक्र कोड़ तैयार किया गया है जिसमें स्कैन करने के पश्चात गूगल फॉर्म जेनेरेट होगा इसके खुलने के बाद विद्यार्थी अपनी जानकारी जिसमें नाम, मोबाइल नंबर, पता, वजन, ब्लड ग्रुप यह जानकारी साजा करेंगे। इसके बाद गूगल फॉर्म का डेटा एक ईमेल पर एकत्रित होगा इसके बाद ABVP blood donor directory इस नाम से वेबसाइट बनायी जायेगी। इसके बाद जब भी किसी जरूरतमंद को ज़रूरत होगी तो जानकारी निकाल सकेंगे। विभाग संगठन मंत्री पूनम शेखावत ने बताया कि एसएफएस कार्यकर्ताओं के साथ साथ बीकानेर महानगर मेडीविजऩ आयाम के कार्यकर्ता साथ साथ रहेंगे जिस जिस विश्विद्यालय महावि‌द्यालय कोचिंग संस्थान में यह अभियान चलाया जायेगा जिन जिन को अपना ब्लड ग्रुप नहीं पता है मेडीविजन टीम के द्वारा ब्लड ग्रुप का टेस्ट भी करवाया जाएगा। प्रांत सह मंत्री मोहित जाजड़ा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद सेवा परमोधर्म के विचार पर हमेशा काम करती आयी है और इसी को ध्यान में रखते हुए ब्लड डोनर डायरेक्टरी तैयार करने के लिए अलग से टोली का गठन किया गया जिसमें महानगर के विश्ववि‌द्यालय महाविधालय कोचिंग संस्थानों में पढऩे वाले वि‌द्यार्थियों की ब्लड डायरेक्टरी तैयार करेंगे जिसमें वि‌द्यार्थी परिषद ने 10000 वि‌द्यार्थियों तक पहुँचने का लक्ष्य लिया है। इस दौरान पोस्टर का विमोचन भी किया गया। जिसमें पूनम शेखावत,राघव संतोष,मोहित जाजड़ा,केशव आचार्य मौजूद रहे।