तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के जामसर थाना इलाके में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन जनों को गिरफ्तार किया है। जिसमें छत्तरगढ़ निवासी भागीरथ गोदारा,राजियासर निवासी किशन,श्रीडूंगरगढ़ निवासी रामप्रताप गोदारा को पकड़ा है। गौरतलब रहे कि जामसर में गोदारा प्लास्टर फैक्ट्री में रविवार को कालासर निवासी नरेन्द्र सिंह की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। मृतक पर मोबाइल चोरी के शक के आधार मारपीट का आरोप है। जिसके बाद परिजनों व समाज के लोगों ने आन्दोलन किया था। जिसके बाद एक आरोपी को पहले तथा शेष दो को आज पकड़ लिया है। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। कार्रवाई करने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक इन्द्र कुमार,हैड कानि विजय कुमार,विनोद कुमार,कानि रामनिवास,हजारीराम,अजयसिंह,शिवपाल सिंह,खेताराम व ओमप्रकाश शामिल रहे।