तहलका न्यूज,बीकानेर।महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय,बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित इंटर कॉलेज बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन डी.ए.वी.कॉलेज,श्रीगंगानगर में संपन्न हुआ।इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बेसिक पी.जी. कॉलेज,बीकानेर के एम.कॉम.विद्यार्थी वैभव आचार्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया।वैभव ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त जोश,फुर्ती और तकनीकी कौशल का परिचय दिया।कठिन मुकाबलों में उन्होंने आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर यह उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।बेसिक पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सुरेश पुरोहित ने वैभव की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि वैभव ने अपने अनुशासन,मेहनत और लगन से कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया है।यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों के खेल कौशल और कॉलेज की सकारात्मक खेल संस्कृति का प्रमाण है।कॉलेज सदैव विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के चेयरमैन रामजी व्यास ने कहा कि वैभव आचार्य की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम का परिणाम है,बल्कि यह बेसिक पी.जी. कॉलेज की प्रतिबद्धता का प्रतीक है जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत है।ऐसे युवा खिलाड़ियों पर हमें गर्व है जो अनुशासन और समर्पण से सफलता की नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं।वहीं, महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव डॉ.अमित व्यास ने बताया कि कॉलेज परिवार वैभव की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है।हमारे विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रहे हैं,यह पूरे संस्थान के लिए प्रेरणादायक है।भविष्य में भी ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।महाविद्यालय प्रबंधन,समस्त संकाय सदस्य एवं विद्यार्थियों ने वैभव आचार्य का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया।यह उपलब्धि न केवल वैभव आचार्य के कठोर परिश्रम और समर्पण का परिणाम है,बल्कि बेसिक पी.जी.कॉलेज की सशक्त खेल संस्कृति और विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा का उज्ज्वल उदाहरण भी है।