तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी उमराव लाल वर्मा ने संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।संगठन के प्रदेश निर्वाचन में लगातार संगठन के विभिन्न पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होने की श्रंखला में बीकानेर के शिक्षक नेता रवि आचार्य प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार तथा नोखा के ओमप्रकाश विश्नोई को मंडल उपाध्यक्ष चौथी बार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। इसके साथ रमेश पुष्करणा प्रदेश अध्यक्ष चितौड़,महामंत्री महेन्द्र लखारा अजमेर,बसन्त जिन्दल अतिरिक्त महामंत्री जयपुर,रूपाराम रलिया प्रदेश उप सभाध्यक्ष जोधपुर,प्रदेश उप सभाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा जयपुर, सभाध्यक्ष सम्पत सिंह सीकर,प्रदेशमंत्री अमरजीत सिंह पाली,प्रदेश कोषाध्यक्ष कैलाश कछावा,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला श्रीमती सुषमा विश्नोई,महिला मंत्री गीता जेलिया जयपुर निर्विरोध निर्वाचित हुए है।प्रदेश कार्यकारिणी में कुल 9 मंडल उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए है जिनमे ओमप्रकाश विश्नोई,बीकानेर,रूपाराम खोजा जोधपुर,दिनेश शर्मा अजमेर,देवीलाल पाटीदार बांसवाड़ा,डॉ ऋषिन चोबीसा माध्यमिक शिक्षा, कैलाश सुथार उदयपुर,राजवीर सिंह चुरू,रामनरेश राठौड़ भरतपुर,जयराम जाट जयपुर,शैतानसिंह राठौड़ पाली,प्रदेश सचिव पवन जाखड़ हनुमानगढ़ सहित 12 पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा की गयी।जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि बीकानेर के वरिष्ठ शिक्षक नेता आचार्य, बीकानेर तहसील मंत्री,कोषाध्यक्ष,नगरमंत्री,जिलामंत्री रहते हुए 30 वर्षों से शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश व जिले,नगर के विभिन्न पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होते आए हैं। शिक्षक हितों के लिए निरन्तर संघर्षशील रहते शिक्षकों के हितों को लेकर समर्पित रहने का परिणाम है कि प्रदेश कार्यकारिणी में रवि आचार्य लगातार निर्विरोध निर्वाचित हो रहे है।आचार्य को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं ओम प्रकाश बिश्नोई को मंडल उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर बीकानेर के शिक्षक नेता मोहनलाल भादू,सुरेश व्यास,मोहमद फैजल,चन्द्रशेखर हर्ष,लेखराम गोदारा,लक्ष्मी शर्मा,ममता,दिनेश आचार्य,कैलाशदान,नरेन्द्र आचार्य,महेश छिपा श्रीमती चन्द्रकला,त्रिपुरारी चतुर्वेदी,अलसी राम विश्नोई,रमेश व्यास, नमामी शंकर आचार्य,दानाराम भादू,पवन शर्मा,अनिल सोनी,विनोद पुनिया,दौलतराम, सुगनाराम गुरिया,श्रीराम खिलेरी,महावीर धतरवाल, अनूप बिश्नोई ने विश्वास जताया कि इससे संगठन का और ज्यादा विस्तार होगा तथा शिक्षक समुदाय के हितों की मजबूती से रक्षा हो सकेगी। शिक्षक नेताओं ने बीकानेर को दिये गये दायित्व पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया।इससे पूर्व अधिवेशन में अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ,शिक्षामंत्री मदन दिलावर,एबीएसआरएम राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर,रमेश पुष्करणा अध्यक्ष,महामंत्री महेन्द्र लखारा उपस्थित रहे।नगर मंत्री महेश छिपा ने बताया की राज्यपाल ने विद्यालयों में प्रार्थना सभा के लिए संगठन द्वारा प्रकाशित उपयोगी पुस्तक का विमोचन किया ।संचालन महेन्द्र लखारा ने किया आभार पवन जाखड़ ने व्यक्त किया।