तहलका न्यूज,बीकानेर।राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर के ANO कैप्टन एस एल राठी के नेतृत्व में NCC कैडेट्स द्वारा कालेज के कॉन्फ़्रेन्स हॉल में पासिंग आउट समारोह (Passing out ceremony) आयोजित की गई, इस समारोह में कर्नल जॉनी थॉमस, कमान अधिकारी 7 राज बटालियन NCC बीकानेर तथा श्री बाबूलाल प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर द्वारा NCC कैडेट्स को ‘C’ तथा ‘B’ प्रमाण पत्र वितरित किये गएइस अवसर पर कर्नल थॉमस ने कहा कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा संगठन है जो एकता और अनुशासन के सिद्धांत पर चलता है और सेना के सहयोगी के रूप में कार्य करता है; NCC कैडेट्स मे चरित्र निर्माण का कार्य करता है ताकि वह समाज में जाकर राष्ट्र हित के लिए कार्य करें और राष्ट्र निर्माण में सहयोग करेंइससे पूर्व प्रधानाचार्य श्री बाबूलाल ने कर्नल थॉमस का स्वागत किया एनसीसी फ्लैग के तीनों रंगों का महत्व बताते हुए कहा कि यह तीनों सेनाओं का समागम है और एक अनुशासित संगठन है साथ ही संस्था में जारी NCC मे कैडेट्स की संख्या बढ़ाने का निवेदन करते हुए कहा कि संस्था को एक और NCC प्लॉटून जारी की जाए अंडर ऑफिसर डिम्पल राठौड़ तथा कैडेट कैलाश ने भी अपने विचार साझा किए प्रमाण पत्र वितरण के तत्पश्चात कर्नल थॉमस, श्री बाबूलाल, कैप्टन राठी, स्टाफ़ सदस्यों तथा NCC कैडेट्स ने संस्था परिसर में पौधारोपण किया और उनके संरक्षण की शपथ ली और संस्थान परिसर मैं अभियंता संगम द्वारा लगाए जा रहे सघन वन अभियान (100*100 स्क्वायर फ़ीट मे 1 हज़ार पौधों) का अवलोकन किया और विस्तार से जानकारी ली इस अवसर पर हवलदार योगेश तथा हवालदार आनंद भी मौजूद रहे