तहलका न्यूज,बीकानेर। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय अपराधियों के विरूद्व एरिया डोमिन्स की कार्रवाई की गई है। जिसके तहत संभाग के सभी जिलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये विशेष अभियान चलाया गया। रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 1015 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 236 टीमों ने 1038 स्थानों पर दबिश देकर 502 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की। इनमें 204 स्थाई वारंटी,173 शांति भंग व नशे में आवागमन पैदा करने वालों को पकड़ा गया। वहीं अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्व आम्र्स एक्ट के एक प्रकरण में एक अपराधी को अवैध पिस्तल के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं 19 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किये गये। जिनमें 16 अपराधियों को गिरफ्तार कि या गया। जिनके पास से 1499 लीटर देशी शराब,21 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई व 1000 लीटर लाहण को नष्ट करवाया गया। एक पिकअप भी बरामद की गई है। पुलिस टीमों द्वारा 6 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किये गये है। इसमें आठ अपराधियों के कब्जे से 17.93 ग्राम हेराईन-स्मैक,60 ग्राम अफीम,76 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। 11 हिस्ट्रीशीटर व ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।