तहलका न्यूज,बीकानेर। खेजड़ी की कटाई को लेकर अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के बीकानेर बंद के एलान के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है और बंद को लेकर खुफिया तंत्र को भी सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए जा रहे है। जानकारी मिली है कि प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने को लेकर भी पुलिस अधिकारियों से मंत्रणा हुई है। उधर महासभा के अध्यक्ष के विरोधी गुट भी इसको लेकर सक्रिय हो गये है और वे इस बंद को असफल बनाने की कोशिश करने लगे है। वहीं महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बुडिया ने आमजन व व्यापारियों से अपील की है कि वे इस बंद को सफल बनाने में सहयोग करें। बुडिया ने कहा कि जिले के पर्यावरण को बचाने की यह मुहिम तभी मूर्तरूप ले पाएगी। जब सर्वसमाज व व्यापारीगण बंद का समर्थन कर अपनी आहुति देंगे। सभी के सहयोग के बिना जिले में खेजड़ी व अन्य वनों की कटाई नहीं रूक पाएगी।

व्यापारिक संगठनों के प्रमुखों से मांगा सहयोग
इधर पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई सहित समाज के अनेक गणमान्यजनों ने अपने अपने स्तर पर व्यापारिक संगठनों के प्रमुखों से फोन पर बातचीत कर बंद को सफल बनाने के लिये सहयोग मांगा है। साथ ही युवाओं ने शहर के अनेक इलाकों में पीले चावल बांटकर दुकान संचालकों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है। बताया जा रहा है कि अधिकांश व्यापारिक संगठनों ने 26 दिसम्बर को बीकानेर बंद का समर्थन करते हुए पर्यावरण बचानेे की इस संकल्प यात्रा का हिस्सा बनने का आह्वान किया है।