तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में क्लास 9 से 12 तक में एडमिशन की अंतिम तिथि में बार-बार बढ़ोतरी हो रही है। अब तीसरी बार प्रवेश की अंतिम तिथि में बदलाव करते हुए 16 सितम्बर तक एडमिशन लेने की छूट दी गई है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भी 10 वीं और 12वीं के परीक्षा आवेदन के लिए अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ रही हैं।माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने एक आदेश जारी करके प्रवेश की अंतिम तिथि 16 सितम्बर कर दी। इससे पहले ये तिथि 30 अगस्त थी। दरअसल,बड़ी संख्या में स्कूलों की मान्यता के प्रकरण अभी शेष है। इन स्कूलों में बच्चे हैं,जिन्होंने अब तक किसी अन्य स्कूल में प्रवेश नहीं लिया। अंतिम तिथि समाप्त होने पर ये बच्चे न प्रवेश ले सकेंगे और न ही परीक्षा दे सकेंगे। ऐसे में शिक्षा विभाग बार बार तिथियों में फेरबदल कर रहा है।

आठवीं तक सालभर एडमिशन
उधर,कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के प्रवेश पूरे साल होते हैं। इन स्कूलों के लिए अंतिम तिथि का कोई महत्व नहीं है। जब भी बच्चा स्कूल जाने की उम्र में आता है,तब उसे प्रवेश दिया जा सकता है। आठवीं तक कोई भी स्कूल तिथियों के कारण स्कूल में प्रवेश नहीं रोक सकती।