तहलका न्यूज,बीकानेर। कोलायत क्षेत्र में सड़कों की खराब गुणवत्ता से नाराज पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग पर हल्ला बोल करते हुए अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। इस दौरान एडनिशनल चीफ का घेराव कर उन्हें खरी खोटी सुनाई गई। भाटी ने अधिकारियों को सुनाया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश सड़के खस्ता हाल है। जो बनाई गई है। वे भी गुणवत्ताहीन है। जिसके कारण आएं दिन हादसे हो रहे है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि तय मानकों के मुताबिक सड़क पर डामरीकरण की मात्रा कम है। वहीं मैटीरियल में मिटृटी की मिलावट,साइड बर्म की चौड़ाई भी कम होने के साथ सड़क बनाने के बाद बचा रॉ मैटीरियल और मलबा भी उन्ही स्थानों के ईदगिर्द पड़ा है। इस दौरान एडिशनल चीफ ने भाटी को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायत की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। काम खराब हुआ तो ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड भी किये जाएंगे। इस दौरान उन्होंने अभियंता को कहा कि पोल समझ रखी है क्या। हम कुछ बोले नहीं। कोई कमीशन का खेल है क्या।

जबरदस्त बन्दोबस्त
घेराव की घोषणा कर चुके पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के साथ उमड़ी भीड़ के चलते हंगामे की आशंका देखते हुए प्रशासन ने यहां पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है। पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्ति मुख्य अभियंता कार्यालय के आगे तैनात पुलिसकर्मी ऑफिस में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ की गई। सिर्फ कर्मचारियों को ही प्रवेश दिया गया। यहां तक कि इस ऑफिस में काम से आने वाले ठेकेदारों को भी एकबारगी बाहर रोक दिया गया। इनमें से उन्हीें ठेकेदारों केा कर्मचारियों-अधिकारियों की सहमति के बाद बुलाया गया जिनके आज के लिए बहुत जरूरी काम है या जो क ोलायत की सड़कों से जुड़े हुए हैं।

इन सड़कों की गुणवत्ता खराब
860 आरडी से राववाला, 156 आरडी वाया माणकासर सड़क, 945 आरडी कोलायत लिफ्ट के सामान्तर सड़क कोलायत लिफ्ट की टेल तक, कोडमदेसर से राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 11 गजनेर चौराहे तक, हाल ही निर्मित सड़क इंदिरा गांधी मुख्य नहर 750 आरडी से कोडमदेसर वाया भानीपुरा जयमलसर तक, राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 11 से नाल बाईपास से हाडलां भाटियान वाया बच्छासर, कोलासर, अक्कासर आदि।

पत्रकार के सवाल पर भी भड़के भाटी
बाद में पत्रकारों से वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री भाटी को जब एक पत्रकार ने पूछा कि यह प्रदर्शन चुनाव का शक्ति प्रदर्शन शुरू हो गया। थारो काको लारले साल भी हो। थारो दादो दो साल पहले भी हो। गाली निकालना कंठ निकालकर यहीं भेला कर दूंगा। मैं वोट से नहीं तोलता अपने काम को। यहीं लंबा कर दूंगा। आग लगा दूंगा अगर ऐसी बात फिर बोली तो।

तीये की बैठक की तरह आते है भाजपा नेता
भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए भाटी ने कहा कि नेता तीये की बैठक की तरह आते हैं, जनता के लिए नहीं टिकट के लिए लगती है भीड़ प्रदर्शन करने पीडब्ल्यूडी ऑफिस पहुंचे भाटी ने सरकार सहित विपक्ष पर जमकर निशाने साधे। पिछले सालभर में जनता की परेशानी का जिक्र करते हुए कहा, पानी के टैंकर बिक रहे थे। लोग परेशान थे। सरकार की तो जिम्मेदारी थी ही, विपक्ष का कोई नेता नहीं आया। वे किसी के अंतिम संस्कार या तीये की बैठक की तरह जयपुर से आते हैं। जिन्हें पदाधिकारी बनाया है वे सिर्फ लैटर पैड छपवा रहे हैं। अब जब टिकटों की बात चल रही है तो बाहर से आने वालों के आगे भीड़ जुटा रहे हैं।