तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी करने वाले महावीर रांका ने आज अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए जूनागढ़ से कोटगेट तक पैदल मार्च करके टिकट परिवर्तन के लिए आलाकमान तक संदेश पहुंचाया। इस शक्ति प्रदर्शन पैदल मार्च में रांका के समर्थकों में काफी उत्साह दिखा और महावीर जी को टिकट दो…. के नारे की गूंज के साथ समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। कोटगेट तक निकाले गए पैदल मार्च में रांका के समर्थकों के हाथों में उनकी तस्वीर थी और उनके समर्थन में नारेबाजी की जा रही थी। इस पैदल मार्च में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। समर्थकों में अपने नेता के प्रति खासा उत्साह भी नजर आया। रांका ने कहा कि यदि पार्टी द्वारा समय रहते संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है तो समर्थकों एव ंकार्यकर्ताओं द्वारा जो भी निर्देश मुझे दिया जाएगा उसकी पालना की जाएगी। इसी सन्दर्भ में पार्टी को अपनी भावनाओं से अवगत कराने के लिए शाम 5 बजे सार्दुलसिंह सर्किल से कोटगेट तक पैदलमार्च निकाला गया। मैं भी महावीर रांका की तख्तियां थामे लोगों में महिलाओं व युवतियों की संख्या भी अधिक दिखाई दी। हर वर्ग हर समाज का व्यक्ति महावीर रांका को पूर्व से टिकट दिलाने की मांग करता दिखाई दिया।

इन संगठनों ने निभाई भागीदारी
इस दौरान इसी तरह महावीर पार्क विकास समिति, ईट एंड चौट ग्रुप, द्वारिकाधीश समिति, न्यू तरुण मंडल, गुफा मंदिर, सर्व सेवा समिति, वन्दे मातरम गौसेवा समिति, टाइगर यूनियन, तोलियासर भैरुजी गली एसोसिएशन, जैन यूथ क्लब, तेरापंथ महिला मंडल, मस्त मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान, बाबा रामदेव सेवा समिति सहित अनेक सेवा समितियां व सामाजिक संगठन महावीर रांका के पैदलमार्च में शामिल रहा।

ये लोग हुए पैदल मार्च में शामिल
पैदल मार्च में जयचंदलाल डागा, हंसराज डागा, सुशील बैद, अजय सेठिया, निर्मल धारीवाल, सुरेश दफ्तरी, अनन्तवीर जैन, माणक कोचर, बसंत डागा, सुरेन्द्र डागा, संदीप बोथरा, विजय मालू, निर्मल पारख, संतोकचंद मुशरफ, जेठमल बोथरा, ऋषभ सेठिया, निर्मल छल्लाणी, दीपक आंचलिया, सुरेन्द्र बद्धानी, विजय सेठिया, अमित डागा, हेमन्त सिंगी, पारस डागा, पंकज गोलछा, विशाल गोलछा, ललित दफ्तरी, पंकज सिंघी, महेन्द्र कोचर, देवेन्द्र पुगलिया, रवि रामपुरिया, प्रताप रामपुरिया, विक्रम गोलछा, लालचंद नाहटा, अजय खजांची, दर्शन सांड, मयंक बांठिया, मनोज पारख, अनुराग कोठारी, राजेन्द्र पारख, सुनील भंसाली, राजेन्द्र गोलछा, देवेन्द्र बैद, किशन लूणिया, संजय सांड, किशन बोथरा, हरीश नाहटा, राजेन्द्र नाहटा, अशोक पारख, अनिल बांठिया, मनीष नाहटा, लक्ष्मण बडेर, शांतिलाल कोचर, कृष्णा सेठिया, शांतिविजय सिपानी, पुनेश मुशरफ, सुभाष गोयल, चंद्रेश हर्ष, अरिहंत नाहटा, प्रियांशु दफ्तरी, संदीप सांड, जय सामसुखा, युधिष्ठर सिंह भाटी, श्रवण नैण, राजेन्द्र शर्मा, शंभु गहलोत, निर्मल गहलोत, बृजरतन भाटी, मोहनलाल कच्छावा, रामदयाल कच्छावा, पवन कच्छावा, नारायण गहलोत, तिलोकचंद गहलोत, झंवर गहलोत, सहीराम भादू, विष्णु भगवान तंवर, हीरुखां टावरी, साहिल सोढा, नवरत्न शर्मा, जगदीश चौहान, अशोक रांका, सौरभ मालू, अशोक चौरडिय़ा, गणेशमल जाजड़ा, दिनेश चौधरी, रमेश सैनी, हिमांशु टाक, नरपत पुरोहित, मनोज पारख, पवन सुराना, जितेन्द्र आचार्य, मोहित बोथरा, नरपतसिंह भाटी, हर्ष जग्गी, शिवकुमार पांडिया, दाऊलाल हर्ष, अर्पित तंवर, रामकुमार व्यास, नन्दकिशोर गहलोत, अंकित तंवर, कमल अंसारी, आदर्श शर्मा, सैन महासभा अध्यक्ष जयनारायण मारु, प्रदीप मारु, अंग सैना, इस्लाम गुर्जर, मोहम्मद ताहिर, भगवतीप्रसाद गौड़, मघाराम सियाग, भवानी सिंह राजपुरोहित, शंकरसिंह राजपुरोहित, राजेन्द्र व्यास, आनन्द सोनी, मधुसूदन शर्मा, पंकज गहलोत, लक्की पंवार आदि ने व्यवस्थाओं को संभाला।