तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रांतीय आह्वान के तहत लैब तकनीशियन संवर्ग द्वारा दो घण्टे का कार्य बहिष्कार किया गया। मेडिकल कॉलेज,पीबीएम अस्पताल,जिला चिकित्सालय सहित जिले के समस्त चिकित्सालयों में कार्य बहिष्कार किया गया। समस्त लैब तकनीशियन मेडिकल कॉलेज के गेट पर एकत्रित हुए एवं प्रदर्शन किया। कार्य बहिष्कार 7 जून तक लगातार जारी रहेगा। मेडिकल कॉलेज गेट पर हुई सभा को मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष अजय किराडू ने संबोधित करते हुए कहा कि लैब टेक्नीशियन की कई मांगे हैं जो पिछले लंबे समय से चली आ रही है। सरकार इन पर कोई भी सुनवाई नहीं कर रही है। जिसके विरोध में आज 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया है। किराडू ने बताया कि हमारी मांग है कि हमारा ग्रेड पे 4200 रुपए किया जाए। इसके अलावा मैसिंग भत्ता जो केवल 250 रुपए दिया जाता है उसे भी बढ़ाया जाए। क्योंकि दूसरे कर्मचारियों को यही करीब 1300 रुपए से ज्यादा दिया जा रहा है। इसके अलावा सरकार ने कई दूसरी कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने, पदनाम परिवर्तन का काम किया है।ऐसे में हमारी भी सरकार से मांग है कि हमारा भी पद नाम परिवर्तन हो। इसके अलावा लैब टेक्नीशियन के नए पद सृजित कर नई भर्ती निकाली जाए क्योंकि वर्तमान में जनसंख्या के अनुपात में जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन की संख्या काफी कम हो गई है। समस्त माँगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन उग्र किया जाएगा। सभा को लोकेश आचार्य, मोहन व्यास,सुनील वर्मा,कैलाश आचार्य,नरपतसिंह राजपुरोहित, गोपाल कुमावत,बजरंग गहलोत,रुक्मणि चौधरी,संजय द्विवेदी, इंदुबाला,किरण दीपन,प्रेम प्रकाश स्वामी,कुसुम शर्मा ,विनायक ,रणजीत,रवि तंवर,विष्णु रतन,ममता पंकज महात्मा आदि ने संबोधित किया।