नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को ट्रेनिंग

तहलका न्यूज,बीकानेर। स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद हॉल में नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें आज में पहले सुबह योगा सत्र में सहायक विकास अधिकारी चत्तर सिंह ने योगा अभ्यास करवाया। वहीं पहले सत्र में प्रिसिंपल पीटीसी वीरेन्द्र व्यास ने पंचायत राज अधिनियम 1996 के नियम 140 से 162 तक प्रावधानों में पट्टे बनाने की प्रक्रिया बताई तो चत्तर सिंह ने स्वामित्व योजना के बारे में समझाया। वहीं आराधना शर्मा ने स्वच्छ भारत योजना के बारे में जानकारी दी। नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का प्रशिक्षण 30 मई तक चलेगा। 15 दिन में 12 दिन विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी ओर 3 दिन ग्राम पंचायतों,पंचायत समिति का भ्रमण करवाकर रिकॉर्ड संधारित करना सिखाया जाएगा।

शनि जयंती पर भगवान शनिदेव का तेलाभिषेक,लगा छप्पन भोग
तहलका न्यूज,बीकानेर। धर्म और न्याय के प्रतीक शनिदेव की जयंती तेलाभिषेक और पूजा-अर्चना के साथ मनाई गई। भगवान शनिदेव का तिल के तेल से अभिषेक किया गया और शनि के दोषो से मुक्ति और कृपा प्राप्त करने के लिए विभिन्न वस्तुओं का दान किया गया। शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थित शनि मंदिरों में पुजारी परिवार की ओर से अभिषेक और पूजा-अर्चना की गई। शहर के पब्लिक पार्क स्थित शनि मंदिर,पवनपुरी,एम एम स्कूल के पास,नया कुंआ स्थित मंदिर,पूगल रोड़,रामपुरिया हवेली के पास,बी के स्कूल के पीछे,फड़बाजार,गंगाशहर स्थित शनि मंदिरों में भगवान शनिदेव की पूजा-अर्चना, व्रत- उपासना कर शनि स्त्रोत पाठ और वैदिक मंत्रों का जाप किया। जरुरतमंद लोगों को भोजन करवाया। पीपल के वृक्ष के समक्ष तिल के तेल का दीप प्रज्जवलित किया। शनि जयंती पर काला वस्त्र, काला तिल, लोहे का पात्र, काला उड़द, गुलाब जामुन, काला क ंबल का दान किया। निशक्तजन और जरुरतमंद लोगों को भोजन करवाया गया। पशु- पक्षियों के लिए पानी, हरा चारा और दाना की व्यवस्था की गई। वहीं पब्लिक पार्क स्थित मंदिर में छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।

तहलका न्यूज,बीकानेर। कुम्हार परिवार की चकगर्बी कानासर स्थित पुस्तैनी कृषि भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से किए गए हमले के विरोध में तथा भूमाफियाओं के साथ मिली भगत करने वाले पुलिस अधिकारीयों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर कुम्हार समाज भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया की कुम्हार समाज के समाज सेवी लक्ष्मण राम कुम्हार और उनके भाइयों और परिवार के सदस्यों के नाम बीछवाल थाना अंतर्गत कानासर चखरबी क्षेत्र में 190 बीघा कृषि भूमि स्थित है। जिस पर वह चार पीढ़ियों से फसल कास्त कर रहे हैं इस कृषि भूमि पर हरियाणा के रहने वाले जय भगवान जाट और मोहन बनिया सहित कुछ अन्य व्यक्तियों ने स्थानीय भू माफियाओं और अपराधिक प्रवृति के लोगो और पुलिस के साथ मिलीभगत कर इनके खेत पर बार-बार कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है समाज के लोग जब उन अपराधियों के विरुद्ध पुलिस थाने जाकर कार्यवाही करने का निवेदन करते हैं तो पुलिस उल्टा इन्हे डांट कर और डरा धमका कर बाहर निकल देती है।भू माफिया जबरदस्ती इन गरीब किसानो से जमीन छीनना चाहते हैं और पुलिस उन का पूर्ण रूप से सहयोग कर रही है। समाज के लोगो ने आज भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन तत्वाधान में तथा कुम्हार महासभा के सहयोग से प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा है। एडिसनल अधीक्षक ने आश्वाशन दिया की उन भू माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, तथा इन अपराधियों से साठ गांठ करने वाले पुलिस के अधिकारीयों और कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीपीएचओ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किसन संवाल ने कहा की भूमाफियाओं के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही नही की गई तो कुम्हार समाज उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।राम लाल भाभरिया ने कहा की भू माफियाओं पर नकेल नही कसी गई तो वो एक दिन समस्त भूमि को निगल जायेंगे।पीड़ित लक्ष्मण राम कुम्हार ने बताया कि 17 मई को वह अपने खेत में अस्थाई कमरा बना रहा था इतने में जय भगवान जाट, मोहन बानिया सहित चार पांच गाड़ियों में सवार होकर 25- 30 गुंडे उनके खेत पर आए आते ही उन्होंने हम पर और खेत में उपस्थित हमारे परिवार की महिलाओं पर डंडों लातों घुशो से मारपीट शुरू कर दी तथा बंदूके निकाल कर हवा में फायर किया कहा कि यहां से चले जाओ नहीं तो जान से मार देंगे जब हम ने पुलिस को खबर की तो पुलिस के कर्मचारियों आए उनके हाथ में बड़े-बड़े डंडे थे और उन्होंने हमें धमकाना शुरू कर दिया कहा यहां से चले जाओ यह जमीन इन लोगो को सौंप दो, नही तो जेल में डाल देंगे और आरएसी को बुलाकर तुम्हे पिटवा देंगे।प्रदर्शन करने वालों में पीड़ित परिवार के लक्ष्मण लाल गेघर,हवलदार लूणाराम गेधर, कालू राम गेधर, ओम प्रकाश गेधर, बीपीएचओ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कीशन सवाल, त्रिलोक चंद कुमावत,श्री कुम्हार महासभा अध्यक्ष रामलाल भोभरिया, अशुराम बोबरवाल,बंशी लाल मंगलाव कानासर सरपंच भगवान राम चांदोरा, बादनू सरपंच प्रतिनिधि मालाराम नागा,भंवर लाल नागा, पप्पू राम लखेसर, प्रेम किशन गेदर,सोहन लाल, चांदी राम गुरीया,देवकिशन सोखल, बस्ती राम मंगलाव,गिरधारी राम गुरिया, नारायण दास मंगलाव, आशु राम खुडिया, मनोज लिंबा,गणेश भूटिया , रेवतराम साड़ी वाल, सुंदरलाल मंगलाव, लक्ष्मण ओस्तवाल, हेमाराम भोभरीया, बाबूलाल गेधर, सहित सुरपूरा,कोलायत खारी रंगापुरा मिठङिया,गजनेर, सागर बड़ी ढाणी छोटी ढाणी और बीकानेर जिले के सैकड़ों महिलाएं एवम् पुरुष सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

भाजपा की ओर से बिजली की बढ़ी दरों व फ्यूल सरचार्ज के विरोध में प्रदर्शन

तहलका न्यूज,बीकानेर । राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली दरों में लगातार वृद्धि करने,फ्यूल सरचार्ज के नाम पर आम जनता से जबरन वसूली करने, किसानों और उद्योगों को निर्बाध बिजली देने में नाकाम रहने और अन्य बिजली सम्बंधित समस्याओं के विरोध में शुक्रवार को भाजपा की ओर से मंडल स्तर पर अलग अलग विद्युत स्टेशनों,सब स्टेशनों पर प्रदर्शन किया गया। जूनागढ़ व लालगढ़ मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रू प से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के नेतृत्व में रोशनी घर चौराहा स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय चार और पांच में विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया ।प्रदर्शन में मंडल क्षेत्र में आने वाले जिला पदाधिकारी, पार्षद, मंडल पदाधिकारी, मंडल कार्यसमिति सदस्य, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ज्ञापन देने से पूर्व बिजली विभाग कार्यालय के आगे कार्यकर्ताओं और आमजन को स ंबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि गहलोत सरकार द्वारा फ्यूल सरचार्ज के नाम पर लगातार जबरन वसूली कर भोली भाली जनता को लूटने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरक ार ने सत्ता में आने के बाद से लगातार अनेक बार बिजली बिलों में फ्यूल सरचार्ज लगाकर जनता को परेशान किया है तथा सरकार ने घोषणा की थी कि 5 वर्ष तक बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करेंगे परंतु छ: से भी अधिक बार बिजली दरों में बढ़ोतरी कर वादाखिलाफी की गई है। विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम में जूनागढ़ मंडल के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह पडि़हार, पार्षद अनूप गहलोत, पूर्व पार्षद सोहनलाल प्रजापत, शिवशंकर मेघवाल, मो. फारुख चौहान, मोहन सिंह राठौड़, विकास पंवार, महबूब नूरानी, उमाशंकर सोलंकी, भगवान सिंह भाटी, कमल सेन, चेतन पंवार, अर्जुन पंवार, महेश आचार्य, करणपाल सिंह, रामपाल सेन, भारती अरोड़ा, राधा खत्री, क पिल स्वामी, विजय चारण, धनराज प्रजापत, कन्हैयालाल, जितेंद्र सिंह चौहान, अर्जुन सिंह, जयशंकर रील, नवल प्रजापत, संतोष, माणक, रामचंद्र इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

रानी बाजार मंडल और शिवबाड़ी मंडल

भाजपा रानी बाजार मंडल और शिवबाड़ी मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग और शिवबाड़ी मंडल अध्यक्ष अभय पारीक के नेतृत्व में बिजली विभाग के सादुल गंज  स्थित सहायक अभियंता कार्यालय डी- 2 पर विरोध प्रदर्शन के साथ घेराव किया गया और विभिन्न विभागीय समस्याओं के निराकरण हेतु राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया ।पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार आए दिन बढ़े हुए बिजली बिलों , अघोषित  बिजली कटौती और कम वोल्टेज पर आपूर्ति से आमजन को परेशान कर रही है और फ्यूल सरचार्ज के नाम पर पैसा लूटकर जनता की जेब खाली कर रही है।रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग और शिवबाड़ी मंडल अध्यक्ष अभय पारीक के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुमताज अली भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष मधुरिमा सिंह, जिला मंत्री अरुण जैन, प्रोमिला गौतम, डॉ. अशोक मीणा, डॉ. सिद्धार्थ असवाल, सुरेश चंद्र भसीन, मंडल महामंत्री नरेंद्र सिंह आबड़सर , पुखराज स्वामी, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, मूलचंद नायक, उपाध्यक्ष कुणाल लीखा, प्रवीण, पार्षद संजय गुप्ता, हिमांशु शर्मा, जामणलाल गजरा, पुनीत शर्मा, राजेश पंडित, प्रदीप महर्षि, विजय कुमार शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, मधु शर्मा, निशांत गौड़, घनश्याम शर्मा, निरंजन सारस्वत, अमर सिंह, साकेत शर्मा, नवीन सिंह, मंजूषा भास्कर, हेमा सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गोपेश्वर और गंगाशहर मंडल

भाजपा गोपेश्वर मंडल और गंगाशहर मंडल द्वारा संयुक्त रूप से नोखा रोड़ स्थित बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर  कार्यकर्ताओं ने सहायक अभियंता को अपने मौहल्ले की बिजली संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया ।  विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला महामंत्री मोहन सुराणा, गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गहलोत, गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, मंडल महामंत्री शिखरचंद डागा, प्रेम गहलोत, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजाराम बिश्नोई, गंगाशहर मंडल प्रभारी मीना आसोपा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, पार्षद रामदयाल शर्मा, शिवजी पड़िहार, बजरंग सोखल, पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगा, युवा मोर्चा के देवकिशन मारु, मंडल मंत्री मुकेश सेन, त्रिलोक लखेसर, जयदयाल गोदारा, विष्णु आचार्य, दीपक यादव, दिलीप कातेला, चन्द्रशेखर शर्मा, इन्द्र राव, दीपक गहलोत, हुलास भाटी, इन्द्र मालू आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।